विदेश

Israel Hamas War: क्या बाइडन से नाराज है नेतन्याहू? वेस्ट बैंक मामले को लेकर गर्माहट बरकरार

India News(इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही है। वहीं इजरायल के भयावह रूप से गाजा की स्थिति से पूरी दुनिया वाकिफ है और इस बात में भी कोई दोहराई नहीं है कि, इस पूरे मामले में अमेरिका ने इजरायल का जबरदस्त साथ दिया है। लेकिन इन दिनों खबर ये सामने आ रही है कि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से नाराज चल रहे है।

जानें क्या है नाराजगी का कारण

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा वेस्ट बैंक में “आबादी हिंसा” की निंदा करने के बाद इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जो बिडेन से स्पष्ट रूप से नाराज थे। वहीं नेतन्याहू इन इजरायलियों के बचाव में आए और उन्हें “कानून का पालन करने वाले नागरिक कहा जो अपने घर इजरायल की रक्षा कर रहे हैं”। जिसके बाद नेतन्याहू की कठोर प्रतिक्रिया बिडेन प्रशासन द्वारा उन इजरायलियों पर प्रतिबंध लगाने के बाद आई है जो “चरमपंथी निवासी” हैं और फिलिस्तीनियों के खिलाफ हिंसा के कृत्य कर रहे हैं।

वेस्ट बैंक मामले में बाइडन का बयान

जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वेस्ट बैंक में हुए हिंसा को लेकर कहा कि, “मुझे लगता है कि वेस्ट बैंक में स्थिति – विशेष रूप से उच्च स्तर की चरमपंथी आबादकार हिंसा, लोगों और गांवों का जबरन विस्थापन, और संपत्ति का विनाश – असहनीय स्तर तक पहुंच गई है और शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा बन गई है।

नेतन्याहू का जवाब

वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान का जवाब देते हुए कहा कि, “यहूदिया और सामरिया में अधिकांश निवासी कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं, जिनमें से कई वर्तमान में इजरायल की रक्षा के लिए – सिपाही और आरक्षित के रूप में – लड़ रहे हैं”। इसके साथ ही ने आगे कहा, “इजरायल हर जगह कानून तोड़ने वाले सभी इजरायलियों के खिलाफ कार्रवाई करता है; इसलिए, असाधारण उपाय अनावश्यक हैं।”

ये भी पढ़े

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के पहले एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त, किन मुद्दों पर लोगों ने डाले वोट?

US Election Exit Poll: पहले अमेरिकी एग्जिट पोल ने बहुत ही करीबी मुकाबले वाले चुनाव…

1 hour ago

US Election के पहले परिणाम में ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला हुआ टाई, जानिए अमेरिका के छोटे से शहर में किसको कितना वोट मिला?

US Election 2024 Result: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद…

3 hours ago

US Election के बीच ट्रंप को किस चीज पर नहीं है भरोसा? कर डाली इसकी वकालत, सुनकर पूरा अमेरिका हो गया सन्न!

US Presidential Election 2024: ट्रम्प ने वोटिंग मशीनों के उपयोग की आलोचना की। इसके अलावा…

3 hours ago