विदेश

Israel Gaza Attack: UNSC में गाजा पर रूस के प्रस्ताव पर अमेरिका का वीटो, जानें क्या हैं इसके मायने

India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC), गाजा में जारी युद्ध पर एक प्रस्ताव अपनाने में विफल रही। दरअसल, बीते बुधवार को सदस्य देशों ने दो प्रतिस्पर्धी मसौदे के प्रस्तावों को पेश किया। लेकिन इस तरह UNSC बैठक में युद्ध विराम पर कोई भी सहमति नहीं बन सकी।

रुस के प्रस्ताव पर अमेरिका ने लगाया वीटो

बता दें कि, अमेरिका की तरफ से पेश किए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर रूस और चीन ने वीटो कर दिया है। जिसमें इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार देने का आह्वान किया गया था। वहीं, रूस के इस प्रस्ताव में मानवीय युद्धविराम का आह्वान किया गया थे, लेकिन रूस के इस प्रस्ताव को भी पारित होने के लिए पर्याप्त वोट नहीं मिल सका। इस बात की पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि, अगर रूस के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए पर्याप्त वोट मिलते भी हैं तो हमेशा की तरह अमेरिका इस बार भी उसके प्रस्ताव पर वीटो कर देगा।

दोनों प्रस्ताव को किया गया खारिज

वहीं बता दें कि, इजरायल हमास युद्ध पर UNSC के सदस्यों ने खुली बहस के बाद न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में दोनों प्रस्तावों को मतदान के लिए रखा गया था। वहीं इसके तीन सप्ताह पहले इजरायल-हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद यह यूएनएससी में मतदान के लिए रखा गया जो कि यह दूसरा मसौदा प्रस्ताव था।

34 प्रस्तावों पर अमेरिका ने किया वीटो

1945 के बाद से ही यूएनएससी में पेश किए गए इजरायल-फिलिस्तीन से संबंधित कुल 36 मसौदा प्रस्तावों को अब तक वीटो किया जा चुका है। इनमें से 34 को अमेरिका ने और दो को रूस और चीन ने वीटो किया है। अब तक केवल 1972 मसौदा प्रस्ताव ही ऐसा है, जिसे अमेरिका ने वीटो नहीं किया है। इसमें सभी पक्षों से सभी सैन्य अभियानों को तुरंत बंद करने और इसमें अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के हित में संयम बरतने का भी आह्वान किया गया था।

ये भी पढ़े

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

1 hour ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

5 hours ago