India News (इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध से दोनों देशों का जबरदस्त नुकसान हुआ है। वहीं इन दिनों गाजा के अस्पताल में हुए हमले को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है। जानकारी के लिए बता दें कि, गाजा के अस्पताल पर हुए इस हमले में करीब 500 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। जिसके बाद इस इस हमले को लेकर हमास का कहना है कि अस्पताल में धमाका इजरायल के रॉकेट से हुआ है। जबकि इजरायली सरकार ने इस घटना से पूरी तरह से अपना हाथ बाहर निकाल रहा।
IDF ने जारी किया वीडियो
वहीं गाजा पर हमले के बढ़ते मामले के बीच IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि, इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए एक असफल रॉकेट हमले ने गाजा शहर के अल अहली अस्पताल को निशाना बनाया। हमने इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन द्वारा विफल रॉकेट हमले से पहले और बाद में अस्पताल के आसपास के क्षेत्र से आईएएफ फुटेज जारी किया है। IDF द्वारा जारी वीडियो में दिख रहा है कि, अस्पताल की पार्किंग में रॉकेट गिरने के बाद इमारत में आग लग गई. इज़राइली सेना ने दावा किया कि उनके हथियार, विशेष रूप से उनके रॉकेट, जहां भी गिरे वहां एक बड़ा गड्ढ़ा जरूर हुआ है। लेकिन अस्पताल पर हुए हमले में ऐसा नहीं हुआ है।
ये भी पढ़े
- Rahul Gandhi: अडाणी मामले पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में मतभेद, जानें क्या है मामला
- पाकिस्तान गई अंजू लौट रही भारत, जानें वापसी पर क्या बोले पति अरविन्द