India News (इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब एक नया मोड़ सामने आया है। जहां इजरायल में अचानक से आम नागरिकों में हथियारों को लेकर मांगे तेज हो गई है। जहां चौकाने वाली बात ये है कि, अब बीते 18 दिनों में करीब एक लाख इजरायली लोगों ने हथियार प्राप्त करने के लिए लाइसेंस का आवेदन अपनी सरकार को दे दिया है। जिसके बाद इस बात से पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार समेत पूरी दुनिया परेशान है कि आखिर इजरायल के नागरिकों को किस बात का डर सता रहा है। बता दें कि, बीते 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में करीब 1,400 इजरायलियों की हत्या कर दी गई थी। आधुनिक हथियारों से लेस आतंकियों ने निहत्थे लोगों के घरों में घुसकर उन्हें मौत के घाट उतारा था।
जानकारी के लिए बता दें कि, इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 18 दिनों में कम से कम 100,000 इजरायलियों ने बंदूक लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। वहीं मध्य इजरायल में कदीमा तजोरन के रहने वाले 23 वर्षीय युवक फिशबीन ने हाल ही में अपनी अनिवार्य सैन्य सेवा पूरी की है। वो आर्म्स लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया में है।
जानकारी के लिए बता दें कि, एक प्रेस सर्विस से कहा, “अगर मैं अपनी रक्षा नहीं करूंगा, तो कोई भी नहीं करेगा। मैं राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय से जवाब का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन केवल एक भ्रमित करने वाला संदेश मिला कि मेरा अनुरोध सिस्टम में समाहित कर लिया गया है। हमले के मद्देनजर, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इटमार बेन-गविर ने परमिट पर प्रतिबंधों में ढील दी। पूर्व लड़ाकू सैनिकों, सक्रिय आपातकालीन चिकित्सा से जुड़े लोगों और अग्निशामकों को अधिक से अधिक लाइसेंस दिए जा रहे हैं।
बता दें कि, आवेदन के बाद भी इजरायली नागरिकों को निजी तौर पर हथियार रखने का कानूनी अधिकार नहीं है। वहां सख्त बंदूक नियंत्रण कानून हैं। आवेदकों को न्यूनतम आयु आवश्यकताओं को पूरा करना होगा, उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए, और डॉक्टर द्वारा हस्ताक्षरित एक घोषणा पत्र प्रदान करना होगा कि वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…