विदेश

इजरायल के सामने क्या टिक पाएगा हिजबुल्लाह? दोनों के पास एक से बढ़कर एक हथियार; जानें कौन किसपर पड़ेगा भारी

India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: पिछले एक साल से गाजा में हमास के खिलाफ लड़ रहा इजरायल अब सीधे तौर पर हिजबुल्लाह का सामना कर रहा है। इजरायली सेना को जहां अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों का समर्थन हासिल है, वहीं हिजबुल्लाह को ईरान का खुला समर्थन हासिल है। पिछले एक साल से गाजा में हमास के खिलाफ लड़ रहे इजरायल के लिए हिजबुल्लाह से पार पाना आसान नहीं होगा। इजरायल पर हिजबुल्लाह द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों के चलते इजरायल ने आपातकाल घोषित कर दिया है। बीते रविवार को हिजबुल्लाह द्वारा किए गए हमले में इजरायल को ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन इससे आगे की जंग का रास्ता साफ हो गया है।

इजरायल पर हिजबुल्लाह के इस हमले ने मध्य पूर्व की जंग को सुलझने की बजाय और उलझा दिया है। अब गाजा में चल रही जंग के लेबनान तक पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। ईरान सीधे तौर पर हिजबुल्लाह का समर्थन करता है और ईरान इजरायल से बदला लेने के लिए तैयार है, ऐसे में ईरान के भी हिजबुल्लाह के साथ आने की संभावना बढ़ गई है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने खोला उम्मीदवारों का पर्चा! इतने सीटों पर नाम हुआ तय

इजरायल के सामने कितना ताकतवर है हिजबुल्लाह?

ईरान के संरक्षण में पनपे हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच प्रतिस्पर्धा कोई नई बात नहीं है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं। लेबनान में हिजबुल्लाह की ताकत इतनी है कि इसके कई सदस्य लेबनान सरकार में मंत्री और उच्च पदों पर हैं। हिजबुल्लाह दुनिया का सबसे घातक हथियारों से लैस गैर सरकारी संगठन है। हिजबुल्लाह के पास सबसे सटीक हमला करने वाले रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन हैं। हिजबुल्लाह के शस्त्रागार में कई ऐसे हथियार हैं जो इजरायल के किसी भी हिस्से पर हमला कर सकते हैं। हिजबुल्लाह के पास सबसे बड़ा घातक ड्रोन है, जो 2000 किलोमीटर तक हमला कर सकता है।

हिजबुल्लाह के पास 1 लाख लड़ाकों की फौज

जहां तक ​​एयर डिफेंस सिस्टम की बात है तो हिजबुल्लाह के पास पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है और वह जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को आसानी से रोक सकता है। हिजबुल्लाह ने दावा किया था कि उसके पास करीब 1 लाख लड़ाकों की फौज है, जो उसके एक इशारे पर इजरायल को तबाह करने की ताकत रखती है। इजरायल पर हजारों रॉकेट से हमला करने वाला हिजबुल्लाह इजरायल के आयरन डोम को भी चकमा दे सकता है और अगर उसे ईरान का खुला समर्थन मिल जाता है तो यह इजरायल के लिए मुसीबत बन जाएगा।

Krishna Janmashtami पर ब्रजवासियों को CM Yogi ने दी 1,037 करोड़ की सौगात! इस बड़े परियोजना का किया शुभारंभ

क्या इजरायल लेबनान में तबाही मचाएगा?

ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के पास 6.46 लाख सैनिक हैं, जिनमें से 1.70 लाख सक्रिय सैनिक हैं, जिन्हें गाजा और दूसरी जगहों पर चल रहे युद्ध में परखा जा चुका है। जहां तक ​​टैंकों की बात है तो इजरायल के पास 1 हजार से ज्यादा टैंक और 45 हजार से ज्यादा हथियारबंद वाहन और 650 से ज्यादा खुद तैयार तोपें हैं। जो अपने आसपास किसी भी सेना को रोकने में सक्षम हैं। इसके अलावा इजरायल के पास मजबूत नौसेना और परमाणु हथियार हैं।

इजरायल के पास सबसे मजबूत रक्षा कवच आयरन डोम

अगर हवाई ताकत की बात करें तो इजरायल के पास करीब 146 हेलीकॉप्टर और 48 अटैक हेलीकॉप्टर हैं, जबकि 241 लड़ाकू विमान हैं, जिनकी ताकत दुनिया ने गाजा में देखी है। इजरायल के पास सबसे मजबूत रक्षा कवच आयरन डोम भी है जो छोटे-मोटे हमलों से उसकी रक्षा करता है। आज हिजबुल्लाह द्वारा किए गए 300 रॉकेटों के हमले में इजराइल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि ज्यादातर रॉकेटों को रास्ते में ही आयरन डोम ने नष्ट कर दिया।

हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच आमने-सामने की टक्कर में इजराइल जीत जाता है लेकिन अगर ईरान हिजबुल्लाह के पीछे आ जाता है तो इजराइल को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन जैसा कि इतिहास में होता आया है, जब भी इजराइल को मदद की जरूरत होती है या वह कमजोर पड़ता है तो पश्चिमी देश और अमेरिका उसके समर्थन में खड़े हो जाते हैं।

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद करना चीन को पड़ा भारी, अमेरिका के एक्शन से बौखलाया ड्रैगन 

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

23 minutes ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

4 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

8 hours ago