विदेश

निकल गई Israel की अकड़, 3 दुश्मन मुस्लिम देश बने हैवान, टुकड़ों में दे रहे Netanyahu को मौत?

India News (इंडिया न्यूज), Lebanon ground operation not easy for Israel, Iran Israel War: मिडिल ईस्ट में अभी जंग के हालात बने हुए है। इजरायल 2 किलोमीटर अंदर तक हिजबुल्लाह के गढ़ में घुस गया है। इजरायल का जमीनी ऑपरेशन लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जारी है। लेकिन अब इस जमीनी जंग के साइड इफेक्ट भी दिखने लगे हैं। हिजबुल्लाह ने लेबनान में घुसे इजरायली सैनिकों की लाशें छोड़ दी हैं। इजरायल ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल की जमीनी लड़ाई में उसके आठ सैनिक मारे गए और 35 से ज्यादा घायल हुए हैं। इस तरह से लेबनान में घुसकर हिजबुल्लाह को खत्म करना इतना आसान नहीं लगता। इजरायल को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। दुश्मन को खत्म करने के चक्कर में उसे अपने ही लोगों की जान भी गंवानी पड़ रही है। लेबनान में हर कदम पर इजरायल के लिए चुनौती है।

ईरान ने इजरायल पर 200 मिसाइलें दागें

इजरायल को लेबनान में ऐसे समय झटका लगा है जब एक दिन पहले ही ईरान ने इजरायल पर 200 मिसाइलें दागकर हमला किया था। इजरायली सेना के मुताबिक हिजबुल्लाह के हमलों में उसके आठ से दस सैनिक मारे गए हैं। लेकिन ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। हालांकि इजरायल ने कुछ हिजबुल्लाह लड़ाकों को भी मारने का दावा किया है। हिजबुल्लाह के हमले पिछले कुछ महीनों में इजरायली सेना के खिलाफ सबसे घातक हमलों में से एक थे। विशेषज्ञों के मुताबिक इजरायली सेना के लिए लेबनान में घुसना तो आसान है, लेकिन काम खत्म कर वहां से सुरक्षित निकल पाना बेहद मुश्किल है। इसकी वजह हिजबुल्लाह का गढ़ और उसकी सैन्य ताकत है। भले ही हिजबुल्लाह लेबनान में हवाई हमलों में इजरायल का मुकाबला नहीं कर सकता, लेकिन जमीन पर लड़ने में वह पूरी तरह सक्षम है।

हिजबुल्लाह का उत्साह इतना क्यों है?

हिजबुल्लाह का दावा है कि उसके लड़ाकों ने ओदैसा और यारून इलाकों से इजरायली सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। इतना ही नहीं हिजबुल्लाह ने इजरायली सैनिकों को काफी नुकसान पहुंचाया है। इजरायली सैनिकों को मारने और उन्हें कुछ इलाकों से खदेड़ने के बाद हिजबुल्लाह आत्मविश्वास से लबरेज है। इजरायल ने 2006 के युद्ध में देखा है कि लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी युद्ध कितना मुश्किल था। उस युद्ध में 125 से ज्यादा इजरायली सैनिक मारे गए थे और हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने 20 से ज्यादा इजरायली टैंक नष्ट कर दिए थे। चूंकि लेबनान हिजबुल्लाह का गढ़ है, इसलिए उसे सब पता है। यहां इजरायली सैनिक हार जाते हैं और हिजबुल्लाह के जाल में फंस जाते हैं।

भारतीय त्योहारों के रंग के भंग में डालेगा Iran-Israel War! जानें मुस्लिम और यहूदी देश की जंग का भारत पर क्या होगा असर?

लेबनान में जमीनी युद्ध आसान क्यों नहीं है?

फिलहाल हिजबुल्लाह सिर्फ बचाव नहीं बल्कि पलटवार की रणनीति पर आगे बढ़ रहा है। वह हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्प है। यही वजह है कि वह लेबनान में इजरायली सैनिकों से भिड़ने से नहीं डरता। दावा यह भी किया जा रहा है कि लेबनान में घुसे हुए उन्हें 60 घंटे से ज़्यादा हो गए हैं, लेकिन इज़रायली सैनिक 2 किलोमीटर से ज़्यादा अंदर तक नहीं घुस पाए हैं। हिज़्बुल्लाह उन्हें हर कदम पर चुनौती दे रहा है और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रहा है। हिज़्बुल्लाह के हमले में न सिर्फ़ 8-10 इज़रायली सैनिक मारे गए हैं, बल्कि 35 से ज़्यादा घायल भी हुए हैं। हिज़्बुल्लाह ने ज़्यादा नुकसान भी पहुँचाया है।

तीन दुश्मनों से घिरा इजराइल

एक तरह से देखा जाए तो इजराइल अपने चारों तरफ से तीन दुश्मनों से घिरा हुआ है। एक तरफ ईरान है, जो 200 मिसाइलें दागकर इजराइल को चुनौती दे रहा है। वहीं दूसरी ओर हिजबुल्लाह है, जो हमेशा इजराइल को मुश्किल में डालता रहा है। तीसरे मोर्चे पर हमास है, जिसके साथ गाजा में पिछले एक साल से जंग चल रही है। गाजा में हमास के साथ इजराइल की जंग खत्म होती नहीं दिख रही है। भले ही ताकत के मामले में इजराइल इन सभी पर भारी पड़ता दिख रहा हो, लेकिन जिस तरह से हमास पिछले एक साल से मजबूती से खड़ा है, वह भी नेतन्याहू के लिए कम टेंशन वाली बात नहीं है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि ईरान हिजबुल्लाह का पूरा समर्थन करता है। हिजबुल्लाह को पैसे से लेकर हथियारों तक के मामले में ईरान से मदद मिलती है। हमास के साथ भी कमोबेश यही स्थिति है। कुल मिलाकर ये तीनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

मिडिल ईस्ट में मची तबाही, बौखलाए Israel ने इस मुस्लिम देश से लिया अटैक का बदला, बरसाए इतने गोले की आने वाली 7 पुश्तों में भी खाएंगी खौंफ!

Ankita Pandey

Recent Posts

इस देश पर खुली थी कुदरत की तीसरी आंख, बिछ गईं 8 लाख लाशें…धरती के सबसे भयानक दिन पर आखिर हुआ क्या था?

मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…

10 minutes ago

Bihar Politics: “प्रगति यात्रा नहीं विदाई यात्रा है”, नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर आरजेडी प्रवक्ता का तंज

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…

15 minutes ago

Cyber Fraud: साइबर अपराधों की बढ़ रही गिनती! शिकायत के लिए 1930 पर करें कॉल, लें हर संभव जानकारी

India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…

21 minutes ago

Jaipur News: धन्ना सेठ को शिकार बनाती थी लुटेरी दुल्हन, सपने दिखाकर हो जाती थी फरार, ऐसे लगी हाथ

India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…

34 minutes ago