India News (इंडिया न्यूज), Israel Hezbollah War: लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ गया है। पहले पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद अब इजरायल की सेना ने लेबनान में हवाई हमला कर हिजबुल्लाह की कमर तोड़ दी है। इस बीच अमेरिका ने मध्य पूर्व में और सैनिक भेजने का ऐलान किया है। इस इलाके में पहले से ही 40 हजार अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। अब अमेरिका ने एक एयरक्राफ्ट कैरियर भी भेज दिया है। माना जा रहा है कि इजरायली सेना जल्द ही लेबनान पर हमले का ऐलान कर सकती है। फिलहाल पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि मध्य पूर्व में कितने अमेरिकी सैनिक भेजे जाने हैं। साथ ही इस बात का भी खुलासा नहीं किया कि मध्य पूर्व में अमेरिकी सैनिकों को क्या जिम्मेदारी दी जाएगी।

मध्य पूर्व में दो अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस ट्रूमैन, दो डिस्ट्रॉयर और एक क्रूजर सोमवार को वर्जीनिया के नॉरफोक नेवल बेस से मध्य पूर्व के लिए रवाना हुए। उम्मीद है कि किसी भी आपात स्थिति में अमेरिका एक साथ दो विमानवाहक पोत तैनात कर सकता है, क्योंकि अमेरिका का एक और विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन इस समय ओमान की खाड़ी में गश्त कर रहा है। मेजर जनरल पैट राइडर ने एक बयान में कहा कि मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव को देखते हुए इस क्षेत्र में सैन्य बल बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल उन्होंने सुरक्षा कारणों से कोई अंदरूनी जानकारी नहीं दी है। अमेरिका पहले भी इस मुद्दे पर टिप्पणी कर चुका है। हाल ही में एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा था कि वह किसी भी आपात स्थिति में इजरायल की मदद के लिए तैयार है।

‘मुस्लिमों के ज्यादा बच्चे होते’, फारूक अब्दुल्ला ने चुनावी रैली में PM मोदी को घेरा

नेतन्याहू ने लेबनान को दी धमकी

इजरायल ने लेबनान में हवाई हमले किए, जिसमें 274 लेबनानी नागरिक मारे गए। इजरायल के इस हमले को पिछले 10 सालों में लेबनान में सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में लेबनानी नागरिकों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इजरायल के किसी भी हवाई हमले से पहले लेबनानी नागरिक अपने घर खाली कर दें। उन्होंने आगे कहा कि लोग इस चेतावनी को गंभीरता से लें।

आतिशी के इस फैसले पर भड़के मायावती के उत्तराधिकारी, दिल्ली की CM को दे डाली ये नसीहत