India News (इंडिया न्यूज), Israel Hezbollah War: मध्य पूर्व एशिया में शांति की अभी भी कोई राह नहीं दिख रहा है। ईरान से पहले हिजबुल्लाह इजरायल में तबाही का सबसे बड़ा तूफान लाएगा। हिजबुल्लाह ने न सिर्फ हमले प्लान बनाया है, बल्कि इसका पूरा खाका भी जारी कर दिया है। हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने कैमरे के सामने आकर कहा कि हिजबुल्लाह के लड़ाके इजरायल में 12 बड़े ठिकानों को तबाह करने के लिए अभियान शुरू करने जा रहे हैं। यह अभियान 30 मिनट तक चलेगा। हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह ने एक विनाशकारी आदेश दिया है। इस आदेश के तहत हिजबुल्लाह के लड़ाके इजरायल सरकार की हत्या कर सकते हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हिजबुल्लाह को रूस और ईरान से विनाशकारी हथियारों की खेप मिली है। साथ ही हिजबुल्लाह ने इजरायल पर अब तक का सबसे भयानक हमला किया है। हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने महज कुछ घंटों में उत्तरी इजरायल में अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। दूसरी ओर हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले ने न केवल इजरायली शहरों को बल्कि इजरायल के 4 सैन्य ठिकानों को भी हिलाकर रख दिया है। हिजबुल्लाह ने इतना विनाशकारी हमला किया कि उत्तरी इजरायल में युद्ध आपातकाल लगा दिया गया है। हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल के शहरों में एक के बाद एक कई धमाके किए। इससे कई इमारतें भी नष्ट हो गईं। दरअसल, हिजबुल्लाह ने इजरायल के केला बेस पर करीब 40 रॉकेट दागे हैं। इजरायली बेस को काफी नुकसान पहुंचा है।
Bangladesh से भागते समय नहीं लिया कपड़ा, भारत में ऐसे रह रही हैं Sheikh Hasina
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने इजरायल के एयर डिफेंस और मिसाइल बेस को निशाना बनाया है। किरयात शिमोना में इतने रॉकेट दागे गए कि इजरायली एयर डिफेंस उन सभी को रोक नहीं सका। पश्चिमी गैलिली में हिजबुल्लाह के धमाके में 19 लोग घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह ने गोलान हाइट्स पर कई इजरायली सैन्य चौकियों को नष्ट कर दिया है। हिजबुल्लाह की रॉकेट फोर्स ने हाइफा में भी भारी तबाही मचाई है। नहरिया में आयरन डोम मिसाइल अपनी दिशा खो बैठी और इजराइल में ही ब्लास्ट हो गई।
Sheikh Hasina के बेटे Bangladesh की राजनीति में करेंगे एंट्री, Sajeeb Wazed Joy ने किया बड़ा ऐलान
हिजबुल्लाह के खौफनाक प्लान के तहत इजरायल में 6 लाख 38 हजार करोड़ रुपये की तकनीकी फैक्ट्रियों को तबाह कर देगा। इसके अलावा 2 लाख 60 हजार 245 करोड़ रुपये के केमिकल प्लांट को जलाने की भी योजना बनाई गई है। 1 लाख 746 करोड़ रुपये की खाद्य फैक्ट्रियों को जलाने की रणनीति है।नसरल्लाह के भाषण के बाद हिजबुल्लाह द्वारा जारी विनाश का खाका जारी किया गया है। हसन नसरल्लाह ने घोषणा की है कि हिजबुल्लाह, ईरान और हौथी मिलकर इजराइल को तबाह करने जा रहे हैं। दरअसल, हिजबुल्लाह प्रमुख ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट, विदेश मंत्री इजराइल कैट्ज, आईडीएफ प्रमुख हर्जी हलेवी और मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया की हत्या की भी योजना बनाई है।
Sheikh Hasina इस देश में लेंगी शरण, Bangladesh की पूर्व पीएम के बेटे ने किया खुलासा
India News (इंडिया न्यूज), Indore Airport News: इंदौर शहर के साथ जल्द ही एक नई…
India News (इंडिया न्यूज़),Mayawati on BR Ambedkar Row: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल स्थित लौकही…
India News (इंडिया न्यूज), Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने शनिवार रात…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Farmers: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डे के…
India News (इंडिया न्यूज), Bareilly Court Notice to Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में…