India News (इंडिया न्यूज), Israel-India Relation: इजरायल के राष्ट्रपति हर्जोग ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान मंगलवार (21 मई) को भारत और इजरायल के बीच रिश्तों को लेकर कहा कि भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक है और इजरायल सबसे छोटा देश है लेकिन दोनों ही देश मजबूत लोकतांत्रिक आदर्शों पर आधारित पूरी तरह से आधुनिक राष्ट्र हैं। आगे उन्होंने कहा कि इन दोनों देशों के बीच बहुत कुछ शेयर करने के लिए है।
इजरायल के राष्ट्रपति हर्जोग ने भारत के साथ मजबूत संबंधों और महत्वपूर्ण साझेदारी की सराहना करते हुए आगे कहा कि दोनों देश मजबूत लोकतांत्रिक आदर्शों पर आधारित पूरी तरह से आधुनिक राष्ट्र हैं। उन्होंने कहा आगे कहा कि, ‘हमारे साथीपन उन्नत व्यापार और वाणिज्यिक संबंधों से लेकर महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, शैक्षिक, तकनीकी और वैज्ञानिक आदान-प्रदान तक फलस्वरूप विकसित है।’
राष्ट्रपति हर्जोग ने की PM मोदी का किया की तारीफ
राष्ट्रपति हर्जोग ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 7 अक्टूबर के हत्याकांड की निंदा करने वाले प्रमुख विश्व नेताओं में से एक थे. वे इतिहास के सही तरफ पर खड़े रहे हैं और मैं उनका गहन धन्यवाद करता हूं। इसके आगे राष्ट्रपति हेर्जोग ने भारत के साथ बढ़ते वैश्विक नेतृत्व की सराहना की जिसमे उन्होंने कहा कि, ‘जब आपकी लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था बढ़ती है, तो आपका वैश्विक नेतृत्व बढ़ता है, जिसका इजरायल उत्साहपूर्वक स्वागत करता है। भारत एक उभरता हुआ देश है। हम मानवता और सभ्यता के मूल्यों के लिए आवाज बुलंद करने के लिए भारत का धन्यवाद करते हैं।’