India News (इंडिया न्यूज), Who Is More Powerful Between Israel And Iran: मध्य पूर्व में ईरान और इजरायल के बीच दिन प्रतिदिन संघर्ष तेज होता जा रहा है। इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि दोनों देश की सेना में कौन ज्यादा ताकतवर है। ईरान और इजरायल के बीच मिसाइलों की बात करें तो बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन के मामले में ईरान पूरे मध्य पूर्व में सबसे आगे है, जबकि दुनिया में इजरायल को डिफेंस सिस्टम आयरन डोम के लिए जाना जाता है। आधुनिक लड़ाकू विमानों के मामले में भी इजरायल सबसे आगे है।
इजरायल के पास कई डिफेंस सिस्टम है जो हवा में ही दुश्मन के मिलाइल को खत्म कर सकते है। आधुनिक लड़ाकू विमानों के मामले में भी इजरायल सबसे आगे है। इजरायल के पास आयरन डोम (Iron Dome ), ट्रॉफी सिस्टम (Trophy System), F16I सूफा (F-161 Sufa), मर्कवा एमके4 टैंक (Merkava Mk 4 Tank), एफ-16 फाइटर जेट (F- 16 Fighter Jet) जैसी कई आधुनिक लड़ाकू विमानों है।
ग्लोबल फायर इंडेक्स के अनुसार सैन्य शक्ति में ईरान दुनिया में 14वें स्थान पर रखा है, जबकि इजरायल 17वें स्थान पर रखा गया है। 11 लाख 80 हजार सैनिक इजरायल के पास हैं। इसमें से 6 लाख 10 सक्रिय सैनिक हैं। वहीं इजरायल के पास कुल 6 लाख 70 हजार सैनिक हैं, जिसमें से सिर्फ 1 लाख 70 हजार सक्रिय सैनिक हैं।
इजरायल और ईरान की वायुसेना की बात करें तो ईरान के पास कुल 551 विमान हैं। इसमें से 186 लड़ाकू विमान हैं। 23 हमलावर विमान हैं। 86 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 129 हेलिकॉप्टर हैं। वहीं अगर इजरायल की वायुसेना की बात करें तो इजरायल के पास कुल 612 एयरक्राफ्ट हैं। इनमें से 241 फाइटर जेट और 39 अटैक एयरक्राफ्ट हैं। इजरायल के पास 12 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 146 हेलिकॉप्टर हैं। इन एयरक्राफ्ट की बात करें तो इजरायल के पास F-15, F-15 और F-35 जैसे आधुनिक फाइटर एयरक्राफ्ट हैं, जबकि ईरान के पास पुराने फाइटर जेट हैं।
मिसाइलों की बात करें तो ईरान इस मामले में काफी आगे है। ईरान की सेजिल मिसाइल की रेंज 2500 किलोमीटर तक है, जबकि खैबर मिसाइल की रेंज 2000 किलोमीटर तक है। इसके अलावा ईरान की हज कासिम मिसाइल की रेंज 1400 किलोमीटर और शहाब-1 की रेंज 300 किलोमीटर तक है। वहीं, जुल्फगर की रेंज 700 किलोमीटर और शहाब-2 की रेंज 800 से 1000 किलोमीटर है। ईरान की केएच-55 मिसाइल की रेंज 3000 किलोमीटर और खालिद फर्ज की रेंज 300 किलोमीटर तक है। इस तरह ईरान के पास बैलिस्टिक मिसाइलों का पूरा जखीरा है।
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को हथियारबंद आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: इंडिया न्यूज़ की ओर से प्रयागराज…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार पड़ रही…
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरोह लड़कियों को पैसे, डिज़ाइनर कपड़े और…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: राजधानी शिमला में 9 महीने बाद हत्या के प्रयास का मामला…
Benefits of Aloevera Gel: बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख…