India News (इंडिया न्यूज), Israel Iran War: इजरायल जल्द ही ईरान के द्वारा उस पर छोड़ी गई मिसाइलों का बदला लेने की योजना बना रहा है ।1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलों दागी थी। तब से वह ईरान को सबक सिखाने की अपनी योजना पर काम कर रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक इजरायल ईरान पर बड़ा हमला करने जा रहा है। उसने इसके लिए खाका भी तैयार कर लिया है। इजरायल ईरान के तेल और परमाणु ठिकानों को निशाना बना सकता है। हमले को अंजाम देने के लिए वह अमेरिका से बात कर रहा है।
1 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले के बाद ईरान ने कहा था कि यह हमला हिजबुल्लाह और हमास के नेताओं और एक रिवोल्यूशनरी गार्ड कमांडर की हत्याओं का बदला है। इजरायल की योजना के बारे में जो ताजा जानकारी सामने आई है, वह मध्य पूर्व के लिए बेहद चिंताजनक है। KAN न्यूज से बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि इजरायल ईरान के खिलाफ बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहा है।
इजरायल के टारगेट के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है। ईरानी हमले के बाद से इजरायल लगातार अपने सहयोगी अमेरिका से बातचीत कर रहा है। ईरान में किसे, कब और कहां निशाना बनाना है, इस पर बातचीत चल रही है। इसके साथ ही इजरायल इस बात को लेकर भी बातचीत चल रही है कि इस हमले के बाद ईरान किस तरह से जवाब देगा।
इजरायली सेना ने पिछले दिन कहा था कि संभावित ईरानी हमलों की तैयारी में अमेरिका ने लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए इजरायल में THAAD बैटरी तैनात की है। THAAD के आने से पहले इजरायल तीन एयर डिफेंस सिस्टम पर निर्भर था।इनमें एरो, डेविड स्लिंग और आयरन डोम शामिल हैं।
इजरायल की एरो लंबी दूरी की मिसाइलों को रोकता है। डेविड स्लिंग मध्यम दूरी की है और आयरन डोम कम दूरी की मिसाइलों को काउंटर करता है और मार गिराता है। अब तक इजरायल पर हुए हमलों में इन तीनों की अहम भूमिका रही है। इस रक्षा कवच की वजह से इजरायल को अपने दुश्मन के मुकाबले काफी कम नुकसान हुआ है। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि इजरायल ईरान के तेल और परमाणु स्थलों को निशाना बना कर हमला कर सकता है। वहीं दूसरी ओर तेहरान भी अपना जवाबी हमला करने के लिए तैयार है। उसने कहा है कि अगर इजरायल 1 अक्टूबर के हमले के जवाब में हमला करता है तो उसे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…