होम / तबाह होने वाला है इजरायल! हमले के बाद गरजे ईरान के सुप्रीम लीडर, सदमे में नेतीन्याहु    

तबाह होने वाला है इजरायल! हमले के बाद गरजे ईरान के सुप्रीम लीडर, सदमे में नेतीन्याहु    

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 27, 2024, 3:41 pm IST

India News(इंडिया न्यूज),Israel-Iran War: ईरान पर इजरायली हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का बयान सामने आया है। शनिवार को हुए हमले के बाद पूरी दुनिया सुप्रीम लीडर की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही थी। इजरायली हमले में मारे गए 4 सैनिकों के परिवारों से मुलाकात के बाद अली खामेनेई ने कहा कि इजरायली हमले को न तो बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाना चाहिए और न ही कम करके आंका जाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने इसकी प्रतिक्रिया को लेकर सतर्कता दिखाई है और कहा है कि ईरान स्थिति का गंभीरता से आकलन कर रहा है। साथ ही सुप्रीम लीडर ने गाजा और लेबनान में जारी इजरायली हमलों को रोकने के प्रयासों पर भी जोर दिया।

क्या इरान करेगा जवाबी कार्यवाही

ईरानी सेना पहले ही कह चुकी है कि गाजा और लेबनान में संघर्ष विराम इजरायल पर किसी भी जवाबी हमले से बेहतर है, हालांकि ईरानी अधिकारियों ने यह भी कहा है कि उन्हें जवाब देने का अधिकार है। सेना के इस बयान से संकेत मिलता है कि ईरान इस हमले के जवाब से ज्यादा गाजा लेबनान संघर्ष विराम को प्राथमिकता दे रहा है।

हमले पर सर्वोच्च नेता की प्रतिक्रिया

हमले के बारे में बोलते हुए खामेनेई ने कहा, “दो रात पहले इजरायली शासन की दुष्टतापूर्ण कार्रवाइयों को न तो बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाना चाहिए और न ही कम करके आंका जाना चाहिए। इजरायली शासन की गलतफहमियों को दूर किया जाना चाहिए। उन्हें ईरानी राष्ट्र और उसके युवाओं की ताकत, इच्छाशक्ति और पहल को समझना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “यह अधिकारियों पर निर्भर है कि वे ईरानी लोगों की ताकत और इच्छाशक्ति को इजरायली शासन तक पहुँचाएँ और राष्ट्र और देश के हितों की सेवा करने वाली कार्रवाई करें।”

भारत के इस ब्रह्मास्त्र ने चीन और पाकिस्तान की उड़ाई निंद, अमेरिका ने भी माना उसका लोहा, ताकत जानकर गर्व से फूल जाएगा हर भारतीय का सीना

मिडिल ईस्ट के इस इस्लामिक देश में परिवार आगे नहीं बढ़ाना चाहती महिलाएं, वजह जानकर चकरा जाएगा माथा

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.