India News (इंडिया न्यूज),Israel Hezbollah War: इजराइली सेना प्रमुख हर्जी हलेवी की बैठक की एक तस्वीर सुर्खियों में है। इस तस्वीर में हर्जी हलेवी अधिकारियों से चर्चा करते नजर आ रहे हैं। लेकिन उनकी चर्चा से ज्यादा महत्वपूर्ण इस बैठक कक्ष में स्क्रीन पर दिख रही तस्वीर है। दरअसल, बैठक के दौरान हिजबुल्लाह और हमास का शीर्ष नेतृत्व स्क्रीन पर दिख रहा है। खास बात यह है कि हमास और हिजबुल्लाह के जिन नेताओं को इजराइली सेना ने मार गिराया है, उनकी तस्वीर पर क्रॉस का निशान है और जो जिंदा हैं उनकी तस्वीर साफ दिख रही है, लेकिन याह्या सिनवार की तस्वीर पर सवालिया निशान है।
शनिवार को इजराइली सेना ने आईडीएफ (इजरायली रक्षा बल) की बैठक की एक तस्वीर जारी की, इस तस्वीर में चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी अधिकारियों से बैठक करते नजर आ रहे हैं और कमरे में लगी स्क्रीन पर हमास और हिजबुल्लाह का शीर्ष नेतृत्व दिख रहा है।
इस तस्वीर से साफ है कि इजराइल ने नसरल्लाह समेत हिजबुल्लाह के सभी बड़े नेताओं और कमांडरों का खात्मा कर दिया है। हमास और हिजबुल्लाह के जिन लोगों की तस्वीर पर क्रॉस का निशान है, उसका मतलब है कि वे मारे जा चुके हैं, लेकिन इजरायली सेना उन लोगों की तलाश कर रही है, जिनकी तस्वीर साफ है और उन्हें अपना अगला निशाना बना सकती है।
लेकिन याह्या सिनवार की तस्वीर पर लगा सवालिया निशान चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इजरायली सेना को नहीं पता कि सिनवार कहां है? माना जा रहा है कि इस्माइल हनिया की मौत के बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इजराइली सेना इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या गाजा में हवाई हमले में याह्या सिनवार मारा गया है? दरअसल इजरायल और अमेरिकी जांच एजेंसियों ने याह्या सिनवार की तलाश के लिए पूरी कोशिश की है। दोनों देश महीनों से सिनवार की तलाश कर रहे हैं, लेकिन उनके पास सिनवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। न तो इजरायल के पास उसके जिंदा होने की कोई खबर है और न ही उसकी मौत का कोई सबूत।
कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि याह्या सिनवार गाजा की सुरंग से निकलकर भेष बदलकर सड़कों पर घूम रहा है। गाजा में करीब 70 फीसदी इमारतें और सैकड़ों सुरंगें नष्ट करने के बावजूद इजरायल को सिनवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यहां तक कि दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद दुश्मनों की तलाश करने में माहिर मानी जाने वाली खुफिया एजेंसी मोसाद भी सिनवार का पता नहीं लगा पाई है।
India News (इंडिया न्यूज),Google Search:'Google से पूछ भाई...', कोई भी जानकारी चाहिए हमें तुरंत गूगल…
India News (इंडिया न्यूज),Sambhal Radha Krishna Mandir: उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों…
India News (इंडिया न्यूज) Deoli-uniyara slapping incident: देशभर में चर्चित हुए टोंक जिले के देवली-उनियारा…
Respiratory Problems In Winter : सर्दियों का मौसम आते ही सांस लेने से सम्बंधित समस्याएं…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के दौरान मुफ्त…
Gulf Championship 2024: गल्फ टी20 चैंपियनशिप का 11वां मुकाबला ओमान और सऊदी अरब की टीमों…