India News (इंडिया न्यूज), Israel Laser Lite Beam: जमीनी ऑपरेशन में सेना को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर मोर्टार और टैंक से हमले किए जाते हैं, जिससे युद्ध लड़ रहे सैनिकों के लिए इससे निपटना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब एक इजरायली कंपनी ऐसा अचूक हथियार लेकर आई है, जो हवा में ही ड्रोन और मोर्टार को बेकार कर देगा।
जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम ने घोषणा की है कि वह 14-16 अक्टूबर को अमेरिका में होने वाली रक्षा प्रदर्शनी में इसे दुनिया के सामने पेश करेगा। इजरायल के पास पहले से ही आयरन बीम लेजर सिस्टम है, जिसका इस्तेमाल वह दुश्मनों को हराने के लिए करता है। लेकिन राफेल द्वारा बनाई गई लेजर बीम कम दूरी के लिए काफी मारक क्षमता रखती है। यह महज चंद कदम की दूरी से दुश्मन के हथियारों को नष्ट कर देती है। उन्हें जाम कर देती है।
रक्षा विशेषज्ञ ने बताया कि इस लाइट बीम का परीक्षण किया जा चुका है। लेकिन क्या इजरायली सेना इसका इस्तेमाल गाजा और लेबनान में भी कर रही है? इसका जवाब देने से उन्होंने इनकार कर दिया। विशेषज्ञ के मुताबिक, इससे निकलने वाली तेज लेजर लाइट हवा में मौजूद ड्रोन और मोर्टार को पल भर में नष्ट कर देती है। यह छोटी मिसाइलों को भी मार गिराती है। इसके लिए लंबी दूरी के रॉकेट या मिसाइल तैनात करने की जरूरत नहीं होगी। इसकी लागत बहुत कम बजट में आएगी।
लाइट बीम हार्ड किल न्यूट्रलाइजेशन क्षमता से लैस है। इन्हें किसी भी सामान्य जीप या वाहन पर फिट किया जा सकता है। यह जैमर का भी काम करेगी और पल भर में दुश्मन के उपकरणों को जाम कर देगी। सबसे खास बात यह है कि इससे अनलिमिटेड लेजर निकलती है, जो रॉकेट की तरह काम करती है। इसे जब चाहें इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए फैक्ट्री प्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इसे 4×4 जीप पर कैसे फिट किया गया है।
GST Council Meeting Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 55वीं…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एलजी के आदेश पर कार्रवाई करते…
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: भागलपुर में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीते शनिवार को सुरक्षाबलों…
Reason Of TV Actors Replacement: कलाकारों के बदले जाने से शो की लोकप्रियता पर गहरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur Hostel News: 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के नारा देने वाले…