विदेश

दो मुस्लिम देशों को आपस में भिड़वा रहा ये ताकतवर देश! पीठ पीछे सप्लाई करता रहा बम, उधर होता रहा नरसंहार

India News (इंडिया न्यूज), US in Israel -Hamas war: 7 अक्टूबर 2023 को हमास की तरफ से इजरायल पर भयावा हमला किया गया था। इस हमले के बाद इजरायल ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया सहम गई। इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के कई ठिकानों, लेबनान में हिजबुल्ला के अड्डों पर खतरनाक हमले किए। इस बीच अब यह बड़ा आरोप लग रहा है इजरायल के हमले में आम लोगों की ज्यादा मौतें हुई हैं। एक तरह का सामूहिक नरसंहार कहा जा रहा है। लेकिन इन दो मुस्लिम देशों के बीच चल रहे इस जंग को हवा कौन दे रहा है?

नरसंहार का जिम्मेदार कौन?

इसके पीछे इजराइल ही नहीं बल्कि ऐसा एक बड़ा देश है जिसको जिम्मेदार माना जा रहा है। उसने पिछले साल अक्टूबर महीने से अब तक इसराइल को 27100 से ज्यादा अलग-अलग तरह के खतरनाक बम दिए हैं। इतना ही नहीं 50 एफ 15 फाइटर जेट करीब 33000 टैंक के गले 30 एडवांस्ड मीडियम रंगे मिसाइल और 50000 मोटर के गले दिए। ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब अमेरिका ने इजरायल को 1.4.2 लाख करोड़ रुपए का मिलिट्री पैकेज भी दिया।

इसका असर यह हुआ कि गाजा लेबनान में खून की होली खेली थी। अमेरिका की तरफ से अक्सर इजरायल की सुरक्षा के लिए खड़ा होते हुए देखा गयाहै। 34 जंगी जहाज वोटर लिस्ट में उसने तैनात किए हैं। ताकि उसका मित्र देश ईरान बच सके।

अमेरिका ने किस तरह के हथियार इजराइल को सप्लाई किया

MK- 84 बम: अमेरिका की तरफ से 14000 बम दिए गए। एक बम 907 किलोग्राम का होता है। इसके साथ ही रिपोर्ट्स बताती हैं कि एक जनरल परपज बम भी है जो कि कहीं भी किसी भी तरह से गिरा कर विस्फोट किया जा सकता है। इसमें एक ही भारी तबाही मचाने के लिए काफी है।

MK- 84 बम: अमेरिका की तरफ से 6500 इजराइल को दिए गए। जान ले कि इनमें से एक बम का वजन 227 केजी होता है और यह भी एक जनरल परपज बम है.

3000 के हेलफायर प्रेसिशन गाइडेड air to ground missile- बता दे कि यह मिसाइल इतना खतरनाक है कि इसके निशाने से बचना नामुमकिन है।

2600 और ड्रॉप्ड स्मॉल डायमीटर बम- यह आकार में तो छोटा होता है और इसका इस्तेमाल छोटे-छोटे हम लोग के लिए युद्ध में किया जाता है।

1000 बंकर बस्टर बम- वह हमारे शासन की जो जमीन में छिपे हुए थे उनके बुनकरों को उड़ाने के लिए इसका इस्तेमाल हुआ।

PM Modi Ukraine Visit: क्या भारत रुकावा सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध? पीएम मोदी पर दुनियाभर की नजर

इजराइल को अमेरिका की तरफ से हाल ही में यह चीज बची गई

50f 15 फाइटर जेट- अमेरिका की तरफ से इसराइल को 50f 15 फाइटर जेट दिए गए। यह डील 18.8 बिलियन यानी की 1.57 लाख करोड़ रुपए की थी।

33000 टैंक के गोले- अमेरिका की तरफ से इसराइल को 120 मिली मीटर के करीब 33000 टैंक के गोले दिए गएहैं। इनकी कीमत 774 मिलियन डॉलर यानी की 6484 करोड़ रुपए।

मीडियम टैक्टिकल व्हीकल- अमेरिका की तरफ से इसराइल को ढेर सारे मीडियम प्रैक्टिकल व्हीकल दिए हैं जिसकी कीमत करीब 583 मिलियन डॉलर यानी कि भारतीय रुपए के हिसाब से 4884 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

30 AMRAAM मिसाइल: अमेरिका के द्वारा इजरायल को 30 एडवांस्ड मीडियम रेंज की हवा से हवा वाले मिसाइल भेजे गए हैं। इसकी कीमत है 120 मिलियन डॉलर से यानी की 854 करोड़ रुपए।

50000 मोर्टार के गोले – अमेरिका की ओर से इसराइल को 120 म के 50000 हाई एक्सप्लोसिव मोर्टार के गोले दिए गए हैं। यह 61 मिलियन डॉलर्स यानी की 511 करोड़ रुपए की डील थी।

क्या भगोड़े जाकिर नाइक को भारत को सौंपेगा मलेशिया? प्रधानमंत्री ने कर दिया साफ

Reepu kumari

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

3 minutes ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

8 hours ago