संबंधित खबरें
क्या इस जगह फटने वाला है परमाणु बम? अपना घर छोड़कर भाग रहे हैं 'बड़े लोग', भारत के दोस्त का ठनका माथा
दुनिया से छुपाई जा रही World War 3 की असलियत? यहां चल रहा है मौत का भयानक तांडव, अंदर के इस आदमी ने किया खुलासा
विश्व में भारतीय सेना का बजा डंका, इस हिंदू राष्ट्र ने सैन्य प्रमुख को किया मानद उपाधि से सम्मानित, फिर बिलबिला उठेगा चीन
शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास
ICC के फैसले का नहीं पढ़ रहा नेतन्याहू पर असर, लेबनान में लगातार बह रहा मासूमों का खून…ताजा हमलें में गई जान बचाने वालों की जान
पीएम जस्टिन ट्रूडो को आई अकल, भारतीयों के सामने झुकी कनाडा की सरकार…एक दिन बाद ही वापस लिया ये फैसला
India News (इंडिया न्यूज),Israel-Palestine War:इस्राइल में हो रहे युद्ध में क्या-क्या देखने को मिल रहा है। इस युद्ध की कुछ कहानियां तो ऐसी है जो आपके मन को झंकझोर कर रख देगी। जानकारी के लिए बता दें कि, अपने बेटे की जान बचाने के लिए माता-पिता ने अपनी जान गंवा दी। माता-पिता के इस त्याग को इतिहास में याद रखा जाएगा। वहीं इस्रराइली मीडिया की बात करें तो मु युद्ध में करीब 800 इस्राइली नागरिकों की मौत हुई है तो वहीं 490 फलस्तीनी नागरिकों की जान चली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस्राइल के रहने वाले डेबोरा और श्लोमी माटियास और उनका 16 साल का बेटा रोटेम माटियास हमले के दौरान घर में छिपे हुए थे। जिस दौरान, आतंकी उनके घर में घुस गए। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतकों के पिता इलान ट्रोएन ने बताया कि, आंतकी दरवाजा तोड़ कर घर में घुसे थे। उन्होंने रोटेम को अपने निशाना पर ले लिया। बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए डेबोरा और श्लोमी ने अपने बेटे को हटाकर गाोलीबारी खुद पर ले ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, गोली रोटेम को भी लगी है। वह अस्पताल में भर्ती है।
वहीं इस्राइल पर हो रहे आतंकी हमलो की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। जिसके बाद इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा था कि, गाजा को लेकर कोई विवाद नहीं है। हम विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम शैतानों को हरा देंगे। हमारे पास युद्ध के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। कई इस्राइली नागरिकों को हमास ने बंधक बना लिया है। हम उन्हें हमास के चंगुल से जरूर छुड़ाएंगे। हमास को इस्राइली विदेश मंत्री ने हमास को चेतावनी दी है कि वह किसी भी बंधक को नुकसान पहुंचाने की हिमाकत न करे। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के आतंकियों ने कहा कि वह इस्राइल का बदला इस्राइली बंधंकों से लेंगे। उन्होंने कहा कि वे टीवी पर लाइव इस्राइली बंधंकों की हत्या करेंगे।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.