India News (इंडिया न्यूज),Israel-Palestine War: गाजा में फिलिस्तीन के साथ चल रहे युद्ध के बीच इजरायल ने मध्य पूर्व के देश लेबनान में हिजबुल्लाह संगठन के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इजरायली सेना ने सोमवार को एक बयान जारी कर हवाई हमले की जानकारी दी। इजरायल के रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि सोमवार सुबह 6:30 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे) से 7:30 बजे के बीच 300 हिजबुल्लाह ठिकानों पर मिसाइलों और रॉकेट से करीब 150 हमले किए गए। ईरान के हवाई हमले में अब तक लेबनान में 100 लोगों की मौत हो चुकी है। कम से कम 400 लोगों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक हमले से पहले इजरायल ने लेबनान के लोगों के फोन पर रिकॉर्डेड मैसेज के तौर पर अलर्ट भी भेजा था।

जारी रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई हमले के बाद लेबनान ने सोमवार को 2 दिन के लिए सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं। बाजार बंद रखने का भी आदेश है। एहतियात के तौर पर लोगों को यथासंभव अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है। इस बीच, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दक्षिणी लेबनान के सभी अस्पतालों को आदेश दिया है कि वे उन सर्जरी को रद्द कर दें जो जरूरी नहीं हैं, ताकि इजरायली हमले में घायल लोगों को तुरंत इलाज मिल सके।

गंजी चांद पर भी उगा देता है लाखो बाल सिर्फ इस एक फल का सेवन…बालों को काला और जड़ों से मजबूत रखने में भी होता है बेहद कारगर!

हिजबुल्लाह ने की जवाबी कार्रवाई

हमलों के बाद हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर हमला किया। हिजबुल्लाह के मुताबिक, उनके लड़ाकों ने इजरायल की हथियार फैक्ट्री पर बमबारी की। इजरायल की सेना आईडीएफ ने बताया कि हवाई हमले के बाद लेबनान की तरफ से 35 रॉकेट दागे गए। हालांकि, इस हमले में इजरायल को कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

इजराइल ने भेजी थी चेतावनी

लेबनान की सरकारी मीडिया के मुताबिक, हवाई हमले से पहले इजराइल ने लेबनान के लोगों के मोबाइल नंबर पर अलर्ट भेजा था। लोगों से जगह खाली करने को कहा गया था। इसके कुछ देर बाद ही हवाई हमले किए गए। इजराइल की तरफ से संदेश दिया गया, “हम लेबनान के नागरिकों को सलाह देते हैं कि वे अपनी सुरक्षा के लिए खतरे वाले इलाके से तुरंत दूर चले जाएं। इजराइली सेना हिजबुल्लाह के खिलाफ घातक हमले करने जा रही है।”

लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (NNA) ने कहा कि, “बेरूत और अन्य इलाकों में लोगों को उनके लैंडलाइन टेलीफोन पर चेतावनी कॉल मिली। यह एक रिकॉर्डेड संदेश था, जिसे इजराइल ने भेजा था। दुश्मन देश ने एक तरह से मनोवैज्ञानिक युद्ध शुरू कर दिया है।”

Lawrence Gaming App: मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार शख्स ने की थी लॉरेंस के गेमिंग एप की डिजाइन, साथ जेल में बंद है दोनों आरोपी