Israel Preparation For War
इंडिया न्यूज, येरुशेलम:
इजराइल का गाजा पट्टी से विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कारण अब इजराइल की सेना के सीनियर आफिसर ने एक बयान दिया है कि वे हिजबुल्लाह से युद्ध नहीं चाहते हैं। लेकिन वे युद्ध के लिए तैयारी करते रहेंगे। इतना ही नहीं, यदि अचानक युद्ध छिड़ा तो वे हर रोज 2 हजार रॉकेट्स का सामना करने के भी तैयार हैं और अगर जबरदस्ती का युद्ध डाला गया तो वे भी पीछे नहीं हटेंगे।
इजराइल चारों ओर से अपने दुश्मनों से घिरा हआ है। इसलिए उसे हमेशा युद्ध जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसी साल मई में हमास के साथ जंग लड़ चुका इजराइल फिर युद्ध की तैयारी कर रहा है। लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्लाह को लेकर इजराइल की तरफ से बड़ा बयान आया है।
बता दें कि मई 2021 में इजराइल की आर्मी फिलिस्तीनी ग्रुप हमास के खिलाफ 11 दिन तक युद्ध लड़ चुकी है। युद्ध के दौरान हमास ने इजराइल पर 4,400 रॉकेट फायर किए थे। इजराइल की आर्मी का दावा है कि उन्होंने 90% रॉकेट हमले आयरन डोम की मदद से रोक लिए थे। इनमें से 300 रॉकेट ही जमीन पर गिरे थे, बाकि सभी को हवा में ही मार गिराया गया था। इस एंटी मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल इजराइल दशकों से करता आया है।
Connect With Us : Twitter Facebook