इंडिया न्यूज, येरुशेलम (Palestinian NGOs offices): वेस्ट बैंक में चल रहे 7 फिलिस्तीनी गैर सरकारी संगठनों के कार्यालयों पर इजराइल ने छापा मारकर उन्हें सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले इन संगठनों को आतंकी गुट ठहराया गया था। तड़के इजराइली सैनिकों ने इन संगठनों के कार्यालयों पर छापे मारकर वहां से काफी सामग्री जब्त करके उनके मुख्य द्वारों को वेल्ड करके सील कर दिया। हालांकि यूएन और कई पश्चिमी देशों ने इजराइल की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।

वेस्ट बैंक के गाजा में रामल्लाह शहर में इन संगठनों पर की गई कार्रवाई के बाद इजराइल ने कहा है कि ये गुट लिबरेशन आफ पेलेस्टीन के लिए पापुलर फ्रंट से जुड़े मोर्चों की तरह काम करते हैं। इसलिए वहां की सरकार ने अपनी इस कार्रवाई को उचित ठहराया है। वहीं इस बारे में यूएन की क्षेत्रीय एजेंसियों ने कहा है कि इजराइली बलों द्वारा वेस्ट बैंक के संगठनों की संपत्ति को जब्त और उन्हें नष्ट कर दिया गया। यूएन की तरफ से कहा गया है कि इजराइल सरकार ने इन गैर सरकारी संगठनों को आतंकी गुट ठहराया है लेकिन इस संदर्भ में यूएन को कोई ठोस सबूत नहीं दिए गए हैं।

इजरायली सेना पर फिलिस्तीनी व्यक्ति की हत्या का आरोप

वहीं आरोप है कि इजरायली सेना ने उत्तरी वेस्ट बैंक में मस्जिद में सुबह की नमाज एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने कहा कि 58 वर्षीय सालाह सवाफ्ता को शुक्रवार सुबह तुबास शहर में सिर में गोली मार दी गई थी। अस्पताल ले जाने से पहले आपातकालीन सेवाओं द्वारा उनका इलाज किया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई। कुछ घंटों बाद फिलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

टुबास के मेयर होसाम दारगमेह ने कहा कि सवाफ्ता सुबह की नमाज के लिए जा रहे थे जब उन्हें गोली मारी गई। उन्होंने कहा कि वह शख्स मस्जिद से निकला और नमाज अदा कर अपने घर की ओर जा रहा था। नगर पालिका के पास एक इमारत में एक दुर्भावनापूर्ण सैनिक तैनात था जिसने उसके सिर में गोली मार दी थी।

ये भी पढ़ें : ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सनक ने मनाई जन्माष्टमी, पत्नी संग मंदिर में किए दर्शन

ये भी पढ़ें : ब्रिटेन में ऋषि सुनक ने खेला बड़ा दांव, जनता से किया बिजली बिल पर 200 पाउंड की कटौती का वायदा

ये भी पढ़ें : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के घर पर एफबीआई की छापेमारी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube