India News (इंडिया न्यूज), Israel war: इजराइल और फलस्तीन के बीच एक बार फिर से जंग शुरु हो गई है। फलस्तीन समर्थक और गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने इजराइल पर शनिवार (7 अक्टूबर) को कई मिसाइल दागें हैं। वहीं इसके जवाब में इजराइल ने भी हमास के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की। दो देशों के बीच हो रहे युद्ध का असर अब मार्केट में दिखना शुरु हो गया है। इसका सीधा असर सोना चांदी के प्रीमियम पर हुआ है। सोने की मांग तेजी से बढने के कारण प्रीमियमों में भी तेजी से इजाफा देखने को मिला है।

  • सोना-चांदी के प्रीमियम में हो रहे बढ़ोतरी
  • वहीं बढ़ती मांग के कारण बढ़ रहा दाम

सोना बेचने से बच रहें डीलर

बता दें कि सोने का प्रीमियम 700 रुपये से बढ़कर अब 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। हालांकि पहले इसका रेट 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी में प्रीमियम 1000 रुपये प्रति 1 किलो बढ़कर 3500 रुपये प्रति 1 किलो पहुंच चुका है। पहले यह 2500 रुपये प्रति 1 किलो था। सोना-चांदी के प्रीमियम में हो रहे बढ़ोतरी के कारण सोना-चांदी के दामों की कीमतों में भी उछाल आने की संभावना है। बता दें कि तेजी से बढ़े दामों के कारण कुछ जगहों पर सर्राफा डीलरों को सोना बेचने से मना कर दिया गया है।

भारत का त्योहारी सीजन भी वजह

सोना-चांदी के बढ़ते मांग की दूसरी वजह भारत में शुरु हो रहा त्योहारी सीजन भी बताया जा रहा है। त्योहारों में भारत के लोग इन धातुओं को काफी बढ़-चढ़ कर खरीदते हैं। जिसके कारण इन मांग और भी तेजी से बढ़ रही है। वहीं बढ़ती मांग के कारण सोना और चांदी की कीमतों में भी बड़ी बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 56,539 रुपये, 22 कैरेट 51,790 रुपये और 18 कैरेट 42,404 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी 67,095 रुपये किलो है।

बता दें कि हाल में सोना करीब 5 हजार अंक नीचे और चांदी अपने उच्चतम स्तर से 13000 अंक नीचे नीचे आई है। जिसके कारण दुकानदार और निवेशक अभी सोना-चांदी खरीदने में लगे हैं। वहीं डीलर्स अभी बेचने को तैयार नहीं है। बता दें कि भारत में सोने और चांदी की खपत और निवेश केंद्रीय बैंक में होती है।

Also Read: