India News (इंडिया न्यूज),Israel Palestine Attack: इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने गाजा पट्टी के कट्टरपंथी संगठन हमास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की ठान ली है। इजरायल ने गाजा के लोगों से कहा है कि वे शेल्टर होम्स मे चले जाएं, क्योंकि हम एयरस्ट्राइक के जरिए हमास के ठिकानों को निशाना बनाने जा रहे हैं। फिलहाल गाजा के पट्टी के प्रमुख इलाकों पर बम गिराए जा रहे हैं।

इजरायली बंधको को छुड़ाया

रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ इजरायल के ओफाकिम में हमास के कब्जे में इजरायली सैनिक थे। इजरायल ने उन्हें छुड़ा लिया है। इजरायली पब्लिक ब्रॉडकॉस्टर ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को छुड़ाया गया है उनमें तीन इजरायली सैनिक शामिल हैं। सैनिकों को बंधक बनाने वालों को मार गिराया गया है।

यह भी पढ़ेंः- Israel-Hamas war: UNSC की बैठक में बोले राष्ट्रपति बाइडन, ‘हमास से कहना चाहता हूं कि अमेरिका इस्राइल के साथ’

आपातकाल सरकार बनाने को तैयार विपक्ष

हमास के हमलों का जवाब देते हुए इजरायली एयरफोर्स ने दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस में हमास गाजा के चीफ येह्या अल-सिनवार के घर पर बमबारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बमबारी में किसी के हताहत होने की अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है। वहीं, इजरायल के मुख्य विपक्षी नेताओं में से एक यायर लैपिड ने कहा है कि वे देश में इमरजेंसीस सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। लैपिड ने कहा कि नेतन्याहू के साथ उनकी पार्टी एक आपातकाल सरकार बनाने को तैयार है। जिससे सही समय पर सही निर्णय लेने में देरी न हो। उन्होंने आगे कहा कि यही समय है जब हमें अपनी एकता दिखानी है।

900 से ज्यादा लोग हुए घायल, 100 की मौत

दरअसल, इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमले में कम से कम 100 लोगों ने जान गंवा दी है और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं गाजा की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक, 160 से ज्यादा फिलिस्तीनी जान गंवा चुके हैं और एक हजार से भी ज्यादा लोग इजरायली हमले में घायल लहुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने दर्जनों इजरायली सैनिको को बंधक बनाने का दावा किया है. इसकी पुष्टि इजरायली सेना के प्रवक्ता ने की है।

यह भी पढ़ेंः- Indira Ekadashi 2023: कब है इंदिरा एकादशी? जानें इसके शुभ मुहूर्त और पूजन- विधि के बारे में