India News (इंडिया न्यूज), Israel Lebanon War: लेबनान पर इजरायल के हमले जारी हैं। इजरायली सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में 30 से अधिक हवाई हमले किए हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, लेबनानी मीडिया के हिसाब से ये हमला अब तक का सबसे हिंसक हमला है। इस हमले को लेकर इजरायल ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह के हथियार डिपो को निशाना बनाया है। रविवार (6 अक्टूबर, 2024) की सुबह इजरायली सेना ने एक मस्जिद पर एयर स्ट्राइक की है। इस हमले को लेकर IDF ने दावा किया है कि, मस्जिद और स्कूल का इस्तेमाल हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर के रूप में किया जा रहा था। दावा किया जा रहा है कि, इस एयर स्ट्राइक में 24 लोगों की मौत हुई है।
हिजबुल्लाह ने किया ये दावा
इस हमले के बाद हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि, मनारा में इजरायली सैनिकों पर हमने हमला किया है। हिजबुल्लाह का कहना है कि उसने रविवार को उत्तरी इजरायल के मनारा में इजरायली सैनिकों पर रॉकेट और मिसाइलों से तीन हमले किए। हिजबुल्लाह ने इससे पहले उन इजरायली सैनिकों पर हमले का भी दावा किया था, जिन्होंने ब्लिडा में खालेट शुएब के माध्यम से लेबनान में घुसपैठ करने की कोशिश की थी। तब हिजबुल्लाह ने कहा था कि इन हमलों ने इजरायली सैनिकों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया था।
गाजा पर भी इजरायल का हमला जारी
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पूरे उत्तरी गाजा में इजरायल का हमला जारी है। इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के बड़े हिस्से को खाली करने को कहा है। इजरायली सेना के अरबी प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने अपने बयान में कहा, “हमास ने इस क्षेत्र में आतंकवादी बुनियादी ढांचे की स्थापना की है। वो यहां के लोगों का शोषण कर रहे हैं। इसके अलावा वो यहां के लोगों को ह्यूमन शील्ड के रूप में यूज कर रहे हैं। इजरायली सेना आतंकवादी संगठनों के खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई करना जारी रखेगी। हम लोगों को यहां से जाने के लिए कह रहे हैं। ये लोग राशिद स्ट्रीट (समुद्र) और सलाह अल-दीन स्ट्रीट की तरफ जा सकते हैं।”