होम / यूक्रेन नहीं आना चाहते इजराइल के पीएम नेतन्याहू, जानिए क्या है मामला

यूक्रेन नहीं आना चाहते इजराइल के पीएम नेतन्याहू, जानिए क्या है मामला

Deepika Gupta • LAST UPDATED : July 14, 2023, 5:01 am IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Ukraine News: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा है कि कई बार इनविटेशन दिए जाने के बावजूद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू यूक्रेन नहीं आ रहे हैं। लिथुआनिया में नाटो समिट के बाद मीडिया से बातचीत में जेलेंस्की ने कहा- नेतन्याहू के पहले भी हमने इजराइल के नेताओं को राजधानी कीव आने का न्योता दिया, लेकिन कोई नहीं आया।एक सवाल के जवाब में यूक्रेनी प्रेसिडेंट ने कहा- हम चाहते हैं कि इजराइल अपना आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम यूक्रेन को दे, ताकि हम रूसी मिसाइलों के हमले रोक सकें। इजराइल ने इसके लिए भरोसा तो कई बार दिलाया, लेकिन यह अब तक हमें हैंड ओवर नहीं किया गया है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इजरायल पर साधा निशाना

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था, ‘इजरायल ने हमें कुछ नहीं दिया। मैं समझता हूं कि वह भी सीरिया और रूस के साथ मुश्किल स्थिति में है। मैं जानता हूं कि इजरायल को अपनी धरती को बचाने की जरूरत है। लेकिन इसी बीच मुझे जानकारी मिलती है कि इजरायल दूसरे देशों को एयर डिफेंस सिस्टम बेच रहा है। इसी वजह से मैं हैरान हूं।’इजरायल नहीं चाहता कि वह रूस से नाराजगी मोल ले। दरअसल सीरियन एयर स्पेस पर रूस का कब्जा है, जिसका इस्तेमाल इजरायल की एयरफोर्स ईरान के खिलाफ स्ट्राइक करने में करती है।

पीएम नेतन्याहू ने कही ये बातें

नेतन्याहू के पहले नफ्टाली बेनेट इजराइल के प्रधानमंत्री थे। येर लैपिड भी इस ओहदे पर रहे। जंग शुरू होने के बाद नेतन्याहू वहां तीसरे प्रधानमंत्री हैं। मैंने इन सभी को यूक्रेन की राजधानी कीव आकर हालात को समझने का न्योता दिया। अफसोस वहां से कोई प्रधानमंत्री अब तक नहीं आया। इजराइल की तरफ से मदद के बारे में पूछे गए सवाल पर जेलेंस्की ने कहा- रूस ने पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर हमला किया था। तब से अब तक हम इजराइल से अपील कर रहे हैं कि वो अपना हाईटेक आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम हमें दे दे।

ये भी पढ़े- Lahore Shooting News: लाहौर में अदालत के बाहर गोलीबारी, दो की मौत, एक घायल

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT