India News (इंडिया न्यूज), जावेद हुसैन की रिपोर्ट, Khalistani Terrorist Arsh Dalla: कनाडा सरकार की तरफ से कोर्ट में ये अपील की गई कि खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के मामले को लेकर मीडिया पर कोई खबर न दिखाई जाए। मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर इस मामले को लेकर कोई खबर न दिखाई जाए। सूत्रों के हवाले से ये कहा जा रहा है कि, कनाडा ओंटारियो कोर्ट ने सभी मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अर्शदीप और गुरजंत को भारतीय समय अनुसार कुछ देर पहले ओंटारियो कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने इन दोनों को 18 नवंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया।
अर्शदीप डल्ला की गिरफ्तारी पर भारत की भी नजर
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कनाडा पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर अर्श डल्ला और उसके एसोसिएट गुरजंत सिंह को गुरुवार की रात भारतीय समय अनुसार करीब 8.30 बजे तक ओंटारियो क्रिमिनल कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रोड्यूस किया। बतातें चलें कि, ओंटारियो कोर्ट ने एक दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी बढ़ाते हुए दोनों को जेल भेज दिया था। जानकारी के अनुसार, इस पूरे मामले पर देश की खुफिया एजेंसी से लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियों की नजर बनी हुई है। अर्शदीप डल्ला देश के लिए खालिस्तानी टेरर मॉड्यूल और गैंगस्टर सिंडीकेट को लेकर बेहद अहम है।
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान में कहा कि कनाडा ने पिछले साल जुलाई में अर्श दल्ला को अनंतिम रूप से गिरफ्तार करने के भारत के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था, जो भारत में अपने आपराधिक रिकॉर्ड और कनाडा में इसी तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल होने के कारण नई दिल्ली द्वारा वांछित था। नई दिल्ली ने कहा कि उसे उम्मीद है कि अर्श दल्ला को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा।