Hindi News / International / It Is Not The War But This Thing That Has Caused Havoc In The Middle East Muslims Are Unable To Breathe A Horrifying Video Is Going Viral

मिडिल ईस्ट में जंग ने नहीं इस चीज ने मचाई तबाही, सांस नहीं ले पा रहे हैं मुसलमान, वायरल हो रहा है भयानक वीडियो

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से मौसम में धीरे-धीरे सुधार होगा। कुवैती गृह मंत्रालय ने भी निर्देशों का पालन करने, बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलने और रेत के जमाव के पास गाड़ी चलाने से बचने की सलाह दी है।इराक में धूल भरी आंधी ने भी कुवैत जैसे ही हालात पैदा कर दिए हैं।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Kuwait iraq dust storm:कुवैत और दक्षिणी इराक इस समय भयंकर धूल भरी आंधी की चपेट में हैं। जिसके कारण कई इलाकों में दृश्यता शून्य पर पहुंच गई है, साथ ही कई लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।कुवैत में मौसम विभाग ने घोषणा की है कि धूल भरी आंधी “इस समय पूरे देश को कवर कर रही है और पूरी रात जारी रहेगी।” मौसम विभाग ने बताया कि दृश्यता 100 मीटर से भी कम हो गई है और कुछ इलाकों में शून्य है।

गाड़ी चलाने से बचने की सलाह

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से मौसम में धीरे-धीरे सुधार होगा। कुवैती गृह मंत्रालय ने भी निर्देशों का पालन करने, बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलने और रेत के जमाव के पास गाड़ी चलाने से बचने की सलाह दी है।इराक में धूल भरी आंधी ने भी कुवैत जैसे ही हालात पैदा कर दिए हैं। देश के दक्षिणी हिस्से के कई इलाकों में तेज धूल भरी हवाएं चलीं, जिसके कारण बसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा और कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मध्य और दक्षिणी इराक में रेतीले तूफान के कारण एक हजार से ज्यादा लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। मुथन्ना प्रांत के एक अधिकारी ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया कि कम से कम 700 लोगों ने दम घुटने की शिकायत की है।

बांग्लादेश में इस्कॉन के पुजारी चिन्मय दास को छह महीने बाद मिली जमानत, देशद्रोह के मामले में हुए थे गिरफ्तार

sandstorm swept across Iraq

देखें वायरल वीडियो

धूल की लहरें

सैटेलाइट इमेज से पता चला है कि पश्चिमी हवाएँ सक्रिय हैं, जिससे घनी धूल की लहरें बन रही हैं, जिससे कुछ इलाकों में दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम रह गई है। मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि शाम को यह धूल की लहर देश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में फैल सकती है।

आज ही से लगाएं ये तेल जिंदगीभर के लिए खत्म हो जाएगा सफेद बाल होने का झंझट ही, जान लें बनाने का सही तरीका

हनुमान जी की पूजा करते वक्त बस जप लीजिये इस 1 मंत्र को, दुःख, दरिद्रता, संकट को टुकड़ों में काट देगा इसका उच्चारण, जानें सही समय

साड़ी बांटने के दौरान RJD विधायक ने महिलाओं संग किया जानवरों जैसा सुलूक, एक दूसरे पर जा गिरी औरतें, Video देख शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी

Tags:

dust stormiraq dust stormKUWAIT
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue