India News (इंडिया न्यूज), Jaffar Express Train Hijack : पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया है कि बलूचिस्तान में हाईजैक हुई ट्रेन को बलूच विद्रोहियों से आजाद करवा लिया गया है। पाकिस्तान की सेना के मुताबिक 190 यात्रियों को इसमें बचाया गया है और पूरे ऑपरेशन में 30 बलूच विद्रोहियों को मार गिराया गया है। लेकिन पाकिस्तानी सेना की तरफ से किए जा रहे दावों की पोल खुल गई है और ये काम किसी और नहीं बल्कि वहां की आवाम ने किया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी बीएलए ने कई जवानों को बंधक बनाकर रखा हुआ है। वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन हाईजैकिंग की घटना और पाकिस्तानी ऑपरेशन के बाद बोलान की पहाड़ियों पर बड़ी संख्या में शव क्षत विक्षत हालत में पड़े हैं। इनमें ज्यादातर शव बंधकों यानी पाकिस्तानी सैनिकों के बताए जा रहे हैं, जो छुट्टी पर घर जा रहे थे। ऐसे में मृतकों की संख्या पर अभी भी संशय बना हुआ है।
सामने आ रहे इस दावों की वजह से पाकिस्तानी सेना की सेना की तरफ से दिए गए बयानों पर अब सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा बोलन न्यूज ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया कि बीएलए ने अभी भी कई जवानों को बंधक बनाकर रखा हुआ है।
पाकिस्तान की आवाम ने खोल दी पोल
द बोलान न्यूज ने कुछ चश्मदीदों के भी वीडियो शेयर किए हैं। इनमें एक वीडियो जाफर एक्सप्रेस में बंधक बनाए गए पंजाबी फौजी का भी है, जिसमें वो बता रहा है कि उसके सामने बीएलए के लड़ाकों ने 50-60 सैनिकों को मारते देखा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान ने दुनिया भर के सामने इस ऑपरेशन को लेकर झूठ बोला है। फिलहाल अभी तक पाकिस्तान की सरकार या फिर सेना की तरफ से इन दावों को लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
पाकिस्तान की तरफ से किए गए दावे
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 21 बंधकों की भी जान गई है। इसके अलावा पैरामिलिट्री के चार जवान भी मारे गए। अहमद शरीफ ने आगे बताया कि बड़ी संख्या में बंधकों को छुड़ा लिया गया है जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतिम चरण को काफी सावधानी से अंजाम दिया गया। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रेडियो पाकिस्तान ने बताया था कि हमलावर लगातार अफगानिस्तान में अपने आकाओं के संपर्क में हैं और उन्होंने बंधकों के बीच में आत्मघाती हमलावरों को बिठा रखा है।