(India News) इंडिया न्यूज: (jaishankar)भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर दक्षिणी अफ़्रीका देश नामीबिया के साथ संबंधों को और मजबूत करने के लिए रविवार ( 4 जून)को नामीबिया राजधानी विंडहॉक पहुंचे। भारतीय विदेश का स्वागत नामीबिया के अंतर्राष्ट्रीय संबंध और सहयोग उप मंत्री जेनली मटुंडु ने किया। विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा, “विंडहोक में नामीबिया के अंतर्राष्ट्रीय संबंध और सहयोग उप मंत्री जेनली मटुंडु का इतनी गर्मजोशी से मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद। एक उपयोगी यात्रा की प्रतीक्षा करें जो हमारे समय-परीक्षणित संबंधों को आगे ले जाए।” विदेश मंत्री 4 जून से 6 जून तक नामीबिया की यात्रा पर होंगे। बता दे यह भारत के किसी भी विदेश मंत्री की नामीबिया की पहली यात्रा है।
बता दे इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री देश के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। वह नामीबिया सरकार के अन्य मंत्रियों के साथ भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री नामीबिया के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री के साथ संयुक्त आयोग की बैठक के उद्घाटन सत्र की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। एस जयशंकर नामीबिया में बसे भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे।
रविवार को नामीबिया की राजधानी पहुंचने से पहले विदेश मंत्री ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में थे। जयशंकर ने केप टाउन में प्रवासी भारतीय समुदाय से बातचीत की।
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…