India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Hindu: बांग्लादेश में शेख हसीना को खदेड़ने और तख्ता पटल के बाद क बड़े संकट मुंह बाए खड़े हैं। जिनमें एक है यहां के हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार। मीडिया रिपोर्ट्स में हिंदुओं पर हमला करने वालों में जमात-ए-इस्लामी (Jamaat E Islami) जैसे बांग्लादेश कट्टरपंथी संगठन का नाम लगातार आता रहा था। वहीं, अब इस संगठन के सुर जरा बदले-बदले नजर आ रहे हैं। भारत का नाम लेगेत हुए इसके अध्यक्ष ने जो बात कही है उसे सुनकर आप भी कहेंगे ‘हालात बदल दिए, जज्बात बदल दिए’।

जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश की सबसे बड़ी इस्लामिक पॉलिटिकल पार्टी है। इस पार्टी के अध्यक्ष शफीकुर रहमान अब हिंदुओं के रक्षक बन गए हैं। उन्होंने हिंदुओं पर हुए हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ ऐसा कह दिया है, जो हैरान करने वाला है। उन्होंने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘इस्लाम हर किसी को जगह दी जाती है इसलिए बांग्लदेश में सिर्फ मुस्लिम नहीं बल्कि हर समुदाय के लोग इज्जत से रह सकते हैं’। शफीकुर ने इसे ‘मदीना मॉडल’ बताया और कहा कि ‘भारत में भी इस्लाम की खूबसूरती दिखती है’।

झूठ बोल रहा बांग्लादेश, हिंदुओं पर अत्याचार का निकाला नया तरीका? जानकर खौल जाएगा खून

शफीकुर रहमान से कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वो भारत के साथ पहले ही तरह ‘बराबरी और सम्मान वाला रिश्ता मेनटेन रखना चाहेंगे’। उन्होंने पाकिस्तान को लेकर कहा ‘उनके लिए कुछ स्पेशल नहीं है’। बता दें कि फिलहाल बांग्लादेश में डॉ. यूनुस की अंतरिम सरकार सत्ता संभाल रही है। यूनुस ने भी पीएम मोदी से फोन पर बात करते हुए हिंदुओं की सुरक्षा का वादा किया है। हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि हिंसा नहीं लेकिन हिंदुओं को नौकरी से निकाल कर परेशान किया जा रहा है।

क्या भगोड़े जाकिर नाइक को भारत को सौंपेगा मलेशिया? प्रधानमंत्री ने कर दिया साफ