India News (इंडिया न्यूज़),James Marape, पापुआ न्यू गिनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 की बैठक को लेकर यात्रा पर हैं बता दें ये यात्रा तीन चरण में होनी है। जिसके पहले और दूसरे चरण की बैठक समाप्त हो चुकी है तीसरे और अंतिम चरण में भाग लेने केे लिए पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया का रूख किया है। बता दें रविवार को प्रधानमंत्री मोदी जापान में जी-7 की बैठक में शिरकत करने के बाद हिंद प्रशांत महासागर के देश पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने उनका शानदार स्वागत किया। ऐसे में पीएम जेम्स मरापे ने स्वागत के दौरान कुछ ऐसा किया जौ पूरे दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
चौंकाने वाली तस्वीर
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब रविवार शाम पापुआ न्यू गिनी पहुंचे ते कुछ ऐसा देखने को मिला जिसका अंदाज लगाना भी मुश्किल था दरअसल जब पीएम मोदी हवाईअड्डे पर पहुंचे तो वहां के पीएम जेम्स मरापे ने उनके पैर छूकर उनका स्वागत किया। इतना ही नहीं भारत के पीएम को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।
पीएम मोदी के सम्मान में मारेप ने तोड़ी ये परमपरा
बता दें प्रत्येक देश राज्य या जगह का अपना परमपरा होता हैै, जो बिना किसी परिवर्तन के एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ियों में संचारित होता रहता है। ऐसे में पापुआ न्यू गिनी में नियम है कि वहां पर सूर्यास्त के बाद आने वाले किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत नहीं किया जाता। लेकिन जब पीएम मोदी वहां पहुचे तो ना सिर्फ उनका भव्य स्वागत किया गया बल्कि वहां के पीएम के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर छूकर भारत के परमपरा का सम्मान किया गया। बता दें पीएम मोदी वो पहले शख्स हैं, जिनके लिए इस देश ने अपनी पुरानी परंपरा को तोड़ा है।
ये भी पढ़ें – PM Modi के पूर्व सहयोगी का बड़ा दावा, 2000 का नोट लाने के पक्ष में नहीं थे पीएम मोद