India News(इंडिया न्यूज), Japan Plane Burns: जापान के टोक्यो हानेडा हवाई अड्डे से एक अजीब ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा आज (मंगलवार ) हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर एक विमान में आग लग गई। जिसकी लपटें विमान की खिड़कियों से निकलती नजर आई। इस बात की जानकारी देश के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ( NHK)द्वारा दी गई। वहीं अन्य टीवी रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि तटरक्षक विमान के साथ संभावित टक्कर की वजह स आग लगी हो।
- विमान में 300 से अधिक यात्री सवार थें।
- हनेडा जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक
एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने दी जानकारी
वहीं जापान एयरलाइंस के एक प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि विमान होक्काइडो के शिन-चिटोस हवाई अड्डे से निकला था। इस विमान में 300 से अधिक यात्री सवार थें। बता दें कि हनेडा जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। वहीं कुछ रिपोर्ट के मुताबिक रनवे पर आग लगाई गई है।
रिपोर्ट में दावा
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तब हुई जब विमान हानेडा हवाईअड्डे पर रनवे पर उतर रहा था। यह भी बताया गया कि विमान, JAL 516 ने होक्काइडो से उड़ान भरी थी। एनएचके ने अग्निशमन कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए काम करते हुए भी दिखाया। हालांकि इस बात की जानकारी अबतक नहीं मिली है कि विमान में सवार यात्रियों को कितनी चोट आई है।
Also Read:
- Tamil Nadu Politics: ‘बिहारी-शौचालय सफाईकर्मी’ के बाद DMK सांसद का एक और विवादित बयान, बीजेपी ने किया पलटवार
- Manipur Violence: मणिपुर में सुरक्षाबलों पर उग्रवादियों ने किया हमला, 7 घायल