इंडिया न्यूज, टोक्यो।
Japan Pm फुमियो किशिदा एक बार फिर से जापान के प्रधानमंत्री बन गए हैं। संसदीय चुनाव में उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को बड़ी जीत मिली है। बता दें कि बुधवार को आए संसदीय चुनाव के नतीजों में 465 सदस्यीय निचले सदन में किशिदा की पार्टी को 261 सीटों पर जीत हासिल हुई जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। वह योशिहिदे सुगा की जगह लेंगे, जिन्होंने सिर्फ एक साल तक प्रधानमंत्री रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि योशिहिते सुगा के इस्तीफे के बाद संसद के सदस्यों ने किशिदा को ही प्रधानमंत्री चुना था। प्रधानमंत्री बनने से पहले किशिदा पूर्व विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। पीएम बनते ही उन्होंने संसद भंग करके तत्काल चुनाव कराने की घोषणा कर दी थी। फुमियो किशिदा को संसद भंग होने से एक महीने पहले ही प्रधानमंत्री चुना गया था। इसके बाद उन्होंने समय से पहले संसद भंग करके चुनाव कराने का ऐलान कर दिया था। माना जा रहा था कि कोरोना महामारी से निपटने ओर खस्ताहाल हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उन्होंने जल्द चुनाव की घोषणा कर दी थी।
अब आगे कौन सी चुनौतियां (Japan Pm)
जापान का प्रधानमंत्री बनने के बाद अब फुमियो किशिदा को कई चुनौतियों से निपटना है। उन्हें कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था, देश की बुजुर्ग होती और घटती आबादी और चीन एवं उत्तर कोरिया से आने वाली सुरक्षा चुनौतियों से निबटना होगा। उत्तर कोरिया आए दिन मिसाइल और अन्य घातक हथियारों का टेस्ट कर क्षेत्र में तनाव बढ़ा रहा है। इसके अलावा चीन भी दक्षिण चीन सागर पर कब्जा करने के लिए नई-नई तरह की तरकीबें अपना रहा है।
Also Read : Rajasthan Big Accident आग से 12 लोग जिंदा जले
Also Read : Fire In Bhopal Hamidia Hospital भेंट चढ़ा बच्चा, 12 साल बाद गूंजी थी किलकारी