इंडिया न्यूज, टोक्यो (Japan Police Chief): जापान में पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या मामले में राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख अपने पद से इस्तीफा देंगे। राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने, आबे की जिंदगी बचाने में नाकामी पर एक रिपोर्ट जारी की है। इसके बाद एजेंसी के प्रमुख ‘इतारू नकामुरा’ ने इस्तीफे की घोषणा की है। राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या किए जाने की घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देंगे।
बता दें कि 8 जुलाई को पश्चिमी जापान के नारा में आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस की रिपोर्ट में सामने आया है कि शिंजो आबे की सुरक्षा में कई खामियां थी, जिस कारण कथित हमलावर ने उन्हें पीछे से गोली मार दी थी। आबे के परिवार ने वीरवार को उनकी हत्या के 49वें दिन उन्हें बौद्ध परंपराओं से निजी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी।
इस्तीफे की तारीख तय नहीं
इसी रिपोर्ट के बाद पुलिस प्रमुख नकामुरा ने इस्तीफे की बात कही है। हालांकि उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया कि वह कब इस्तीफा देंगे। कथित बदूंकधारी तेतसुया यमगामी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था और फिलहाल उसकी मानसिक जांच की जा रही है जो नवंबर के अंत तक चलेगी।
उसने पुलिस को बताया कि उसने पूर्व प्रधानमंत्री को उनके यूनिफिकेशन चर्च के साथ संबंधों की वजह से निशाना बनाया था। वह चर्च से नफरत करता है। वहीं गोलीबारी की तस्वीरों और वीडियो से पता चलता है कि बंदूकधारी चुनावी सभा में आबे के करीब आया हुआ था।
प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने भी पुलिस सुरक्षा पर उठाए सवाल
जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने आबे की मौत के लिए पर्याप्त पुलिस सुरक्षा नहीं होने को जिम्मेदार ठहराया था। पीएम फुमिओ ने कहा था कि मुझे लगता है कि सुरक्षा उपायों में समस्याएं थीं। जापान के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शुमार आबे की एक चुनावी सभा के दौरान भाषण देते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें : थाईलैंड के प्रधानमंत्री निलंबित, जानिए किस याचिका पर शीर्ष कोर्ट ने सुनाया फैसला
ये भी पढ़ें : सर्वाधिक खतरनाक दौर से गुजर रहा विश्व : गुटेरेस
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में बाढ़ से तबाही, वैश्विक समुदाय से मांगी मदद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube