India News (इंडिया न्यूज), Wooden Satellite: जापान के साइंटिस्टों ने दुनिया का पहला वुडन यानी लकड़ी का सैटेलइट बनाया है। जापान इसे जल्द ही लॉच भी कर सकता है। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे इस साल अमेरिकी रॉकेट से लॉच किया जायेगा। इसे क्योटो यूनिवर्सिटी के एयरोस्पेस इंजिनियर्स ने बनाया है। इसका मकसद स्पेस में होने वाले प्रदूषण को कम करना है। इसका नाम जापान ने लिग्नोसैट रखा है। लिग्नोसैट को मैगनोलिया की लकड़ी से बनाया गया है जो अत्यधिक मजबूत और दरार-प्रतिरोधी है।

पर्यावरण के अनुकूल है सैटेलाइट:

इस सैटेलाइट को पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है। जैसा की लकड़ी का नेचर होता है वह बायोडिग्रेडेबल होती है। हाल में कई रिपोर्ट में चिंता व्यक्त की गई थी की लगातार सौर कचरा में वृद्धि होती जा रही है। ये कचरा अंतरिक्ष में ही घुमता रहता है और कभी-कभी धरती पर भी गिर जाता है। इन कचरे से इंसान धरती के साथ-सात स्पेस को भी प्रदूषित करता जा रहा है। क्योटो यूनिवर्सिटी के इंजिनियर कोजी मुराता ने कहा- लकड़ी बायोडिग्रेडेबल होती है। यानी एक समय के बाद यह अपने आप ही नष्ट हो जायेगा। वहीं दूसरी तरफ मेटल के बने सैटेलाइट लंबे वक्त तक हवा में घूमते रहते हैं।

ओजोन को पहुंचाते हैं नुकसान:

रिपोर्ट के मुताबिक हाल के अध्ययनों से पता चला है कि सैटेलाइट में लगे एल्युमीनियम के कारण ओजोन परत को भी नुकसान पहुंच रहा है। द गार्डियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान लगाया गया है कि आने वाले समय में हर साल करीब 2 हजार से ज्यादा स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किए जाएंगे। ऐसे स्पेस में कचरा बढ़ने का खतारा बढता जा रहा है।

ये भी पढ़ें-