India News(इंडिया न्यूज),Jinping-Biden Meeting: अभी चीन और अमेरिका के रिश्ते को लेकर की सारी बातें सामने आ रही है। जिसके बाद बढ़ी खबर सामने आ रही है कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके शी चिनफिंग अमेरिका-चीन संबंधों को स्थिर करने की उम्मीद के साथ बुधवार को बैठक करने जा रहे हैं। लेकिन ये इतना आसान होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि, अमेरिका इस बैठक में व्यापार, ईरान के साथ बीजिंग के रिश्तों और मानवाधिकार संबंधी चिंताओं जैसे जटिल मुद्दों की तैयारी कर रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, दोनों नेता एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय नेताओं के सम्मेलन से इतर मुलाकात करेंगे।

कैलिफोर्निया में है दोनों राष्ट्रपति

इसके साथ ही आपको बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी इस समय वार्षिक एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग फोरम के लिए कैलिफोर्निया में हैं। वहीं बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार दोनों नेता सैन फ्रांसिस्को से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण में फिलोली इस्टेट में आमने-सामने बातचीत करेंगे। बता दें कि, अधिकारियों ने वार्ता स्थल के बारे में ज्यादा विवरण नहीं दिया क्योंकि कड़ी सुरक्षा के कारण व्हाइट हाउस या चीन की सरकार ने इसकी अभी पुष्टि नहीं की है।

क्या है बैठक का लक्ष्य?

दोनों नेता दुनिया को यह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि अमेरिका और चीन आर्थिक प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद वैश्विक प्रभावों के साथ जीत-हार की स्पर्धा में नहीं हैं। उनके रिश्ते निर्यात नियंत्रण, ताइवान और पश्चिम एशिया एवं यूरोप में विवादों जैसे मुद्दों पर मतभेदों को लेकर परिभाषित होते रहे हैं। वहीं इस बैठक के माध्यम से बाइडन शी को यह संदेश दे सकते हैं कि चीन अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर ईरान से यह स्पष्ट कहे कि उसे ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए जिससे इजराइल-हमास की जंग और बढ़ जाए। बाइडन प्रशासन चीन को ईरान का हितैषी मानता है जो हमास का बड़ा समर्थक है।

ये भी पढ़े