इंडिया न्यूज, वाशिंगटन (Joe Biden Corona Positive): अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (79) एक बार फिर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। हैरानी की बात ये है कि सिर्फ 3 दिन पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद उनका आइसोलेशन खत्म हुआ था। लेकिन एंटी वायरल दवा से इलाज के बाद बाइडेन में दोबारा संक्रमण का उभरना दुर्लभ मामला है।
हालांकि व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. केविन ने बताया कि बाइडेन में इस बार कोई भी लक्षण नहीं उभरे हैं और वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के दिशा-निदेर्शों के अनुसार बाइडेन एक बार फिर कम से कम 5 दिनों के लिए आइसोलेट होंगे। बीमारी से पूरी तरह ठीक होने तक वह व्हाइट हाउस में ही रहेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति बीते मंगलवार और बुधवार को हुई जांच में संक्रमित नहीं पाए गए थे। इसके बाद उनका पृथक-वास समाप्त हो गया था। व्हाइट हाउस के कोविड-19 के समन्वयक डॉ. आशीष झा ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि पैक्सलोविड उपचार के बाद 5 से 8 प्रतिशत लोग फिर से संक्रमित हुए।
एजेंसी ने कहा कि संक्रमण के फिर से उभरने के ज्यादातर मामलों में लक्षण हल्के रहते हैं और इस दौरान मरीजों के गंभीर रूप से बीमार पड़ने का कोई मामला सामने नहीं आया है। बाइडेन के एक बार फिर संक्रमित पाए जाने की घोषणा से महज 2 घंटे पहले व्हाइट हाउस ने आगामी मंगलवार को उनके मिशिगन दौरे की जानकारी दी थी जिसमें वह घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने संबंधी विधेयक को पारित किए जाने को रेखांकित करने वाले थे। बाइडेन ने आज अपने गृह नगर वेलिंगटन भी जाना था। लेकिन अब बाइडन के दोबारा से संक्रमित होने के कारण उनकी यात्राएं टाल दी गई हैं।
बता दें कि इस समय अमेरिका में सबसे अधिक मामले कोविड-19 का बीए.5 ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट के सामने आ रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में नए संक्रमण के मामलों में 80 प्रतिशत से अधिक अकेले बीए.5 ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट के आए हैं। अमेरिका में 23 जुलाई तक नए संक्रमणों में यह सब-वैरिएंट 81.9 प्रतिशत मामलों में दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं, एक और नया सब-वैरिएंट, बीए.4, नए संक्रमणों का 12.9 प्रतिशत देखा गया है।
ये भी पढ़ें : चीन के बेकाबू रॉकेट ने बढ़ाई दुनिया की टेंशन, धरती पर इस जगह गिरे टुकड़े
ये भी पढ़े : नेपाल में 6.0 तीव्रता का भूकम्प, बिहार में भी महसूस हुए झटके
ये भी पढ़े : पाकिस्तान में बाढ़ से 300 लोगों की मौत, हजारों बेघर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: उतर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया…