India News(इंडिया न्यूज), Joe Biden: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचलें तेज हो गई है। आपको बता दें कि नवंबर 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें मुकाबला देखने को मिलेगा। लगातार जो बाइडेन पर ऐसे आऱोप लग रहे हैं जिससे प्रतीत हो रहा है कि वो चुनाव में जीत नहीं पाएंगे या फिर वो एक अच्छे नेता नहीं हैं। लेकिन इन सभी आरोपों का जवाब जो बाइडेन ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
Gold Prices: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, यहां देखें नए रेट्स
जो बाइडेन ने कही बड़ी बात
दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के उद्देश्य से चुनावी मैदान में उतरे बिडेन ने ट्रंप पर आदतन झूठ बोलने का आरोप लगाया गया है। बाइडेन ने अपनी पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में अपने खराब प्रदर्शन के बारे में कहा, कि मैं थका हुआ था। मैंने तैयारी के दौरान अपने दिल की नहीं सुनी। अपनी पहली डिबेट के बाद यह उनका किसी टेलीविजन चैनल को दिया गया पहला इंटरव्यू था। उन्होंने कहा, कि मैं बीमार था। मैं बहुत अस्वस्थ महसूस कर रहा था। डॉक्टर मेरे साथ थे। मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने मेरी कोविड-19 की जांच कराई है। वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि मेरी बीमारी का कारण क्या है। उन्होंने मेरी कोविड जांच कराई लेकिन मैं संक्रमित नहीं था। मुझे बस सर्दी थी।
क्यों अपने ही बच्चे की जान लेना चाहती थीं ये मशहूर एक्ट्रेस? सच्चाई सुनकर कांप जाएंगे
बस ईश्वर ही मुझे रोक सकते हैं- बाइडेन
बाइडेन ने कहा कि डिबेट में उनका खराब प्रदर्शन किसी और की नहीं बल्कि मेरी अपनी गलती थी। बाइडेन ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के किसी बड़े नेता ने उन्हें चुनाव से हटने के लिए नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से तभी हटेंगे जब सर्वशक्तिमान ईश्वर उनसे ऐसा करने के लिए कहेंगे।