India News(इंडिया न्यूज),Joint Capacity Building: भारत और संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक दक्षिण के लिए संयुक्त क्षमता निर्माण पहल की नई शुरूआत की है। संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में भारत के स्थायी मिशन ने इसको लेकर बयान जारी इस पहल की जानकारी देते हुए कहा है कि,संयुक्त क्षमता निर्माण पहल का मकसद क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए वैश्विक दक्षिण के भागीदार देशों के साथ भारत के विकास अनुभवों, सर्वोत्तम प्रथाओं और विशेषज्ञता को साझा करना है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर की घोषणा

जानकारी के लिए बता दें कि, इसके अलावा स्थायी मिशन ने आगे कहा कि ‘भारत-संयुक्त राष्ट्र क्षमता निर्माण पहल’की घोषणा 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर की मौजूदगी में ‘विकास के लिए वैश्विक दक्षिण-वितरण के लिए भारत-संयुक्त राष्ट्र’ नामक एक कार्यक्रम में की गई थी। इस कार्यक्रम में 78वीं महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने भाग लिया।

पहल व्यापक विकास और सहयोग पर आधारित

इसके साथ ही स्थायी मिशन ने जानकारी देते हुए बताया कि, दोनो देशों के द्वारा शुरु किया गया ये पहल विकास और क्षमता निर्माण में व्यापक सहयोग पर आधारित है, जो भारत ने पहले ही भागीदार देशों के साथ द्विपक्षीय रूप से किया है। यह पहल ‘भारत-संयुक्त राष्ट्र विकास साझेदारी कोष’ के रूप में भारत-संयुक्त राष्ट्र साझेदारी का पूरक भी है, जिसने पिछले छह वर्षों में 61 देशों में 75 विकास परियोजनाओं का पोर्टफोलियो विकसित किया है।

ये भी पढ़े