India News (इंडिया न्यूज), US Canada Tension: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका को धमकी देकर करारा जवाब दिया है। ट्रूडो ने कहा, ‘अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका प्रशासन 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला करता है, तो ओटावा तत्काल और मजबूत जवाब देगा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा-अमेरिका संबंध परिषद की बैठक के दौरान दोनों देशों के संबंधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम अमेरिका के संभावित टैरिफ हमले को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन अगर अमेरिका आगे बढ़ता है, तो कनाडा भी उन्हें मजबूत और तत्काल जवाब देने के लिए तैयार है।’

कनाडा के 3 मंत्री पहुंचे अमेरिका

दरअसल, ट्रंप ने कुछ घंटे पहले अमेरिकी टैरिफ की धमकी को दोहराया, जब उनके लागू होने में कुछ ही घंटे बचे थे। कनाडा ने हाल ही में अमेरिकी मंत्रियों और उनके उप समकक्षों से बात करने के लिए अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में अपने 3 कैबिनेट मंत्रियों की एक टीम तैनात की है। ट्रंप के दरवाजे पर पहुंचने वाले मंत्रियों की सूची में विदेश मंत्री मेलानी जोली, सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डेविड मैकगिन्टी और आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्री मार्क मिलर शामिल हैं।

इन्फ्रास्ट्रक्चर में 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी मोदी सरकार, फंड जुटाने का ‘सीक्रेट प्लान’ बता गईं निर्मला सीतारमण

इस तरह से घुसपैठियों को रोक रहा कनाडा

कनाडा ने तर्क दिया है कि उसने अवैध आव्रजन और फेंटेनाइल के प्रवाह को रोकने के लिए ड्रोन और कैनाइन इकाइयों के साथ अमेरिका के साथ अपनी सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है। मंगलवार को सस्केचवान प्रांत के स्विफ्ट करंट क्षेत्र में दो भारतीय-कनाडाई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान पुलिस को उनकी कार देखकर कुछ संदिग्ध लगा, जांच के दौरान उसके स्पेयर टायर के नीचे 8 किलोग्राम फेंटेनाइल छिपा हुआ मिला। दोनों की पहचान 26 वर्षीय स्वाति नरूला और 28 वर्षीय कुंवरदीप सिंह के रूप में हुई है, दोनों कैलगरी, अल्बर्टा के निवासी हैं।

ट्रूडो ने दिखाया ये रवैया

कनाडा-अमेरिका काउंसिल की बैठक में भाग लेने से पहले ट्रूडो ने अपना रवैया दिखाते हुए अमेरिका पर समान टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रूडो ने कहा है कि, उनकी पार्टी कनाडा में राजनीतिक स्थिति से इतर कनाडा के हितों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम नए अमेरिकी प्रशासन को बताना चाहते हैं कि जब अमेरिकी सीमा की सुरक्षा की बात आती है तो कनाडा एक मजबूत साझेदार है, इसके साथ ही हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि अगर कनाडा के हितों को ठेस पहुंची तो हम पीछे नहीं हटेंगे। अगर कनाडा पर टैरिफ लगाया गया तो इसका जवाब दिया जाएगा। कनाडा अमेरिका के लिए क्यों महत्वपूर्ण है, यह बताकर ट्रूडो ने एक बार फिर जानबूझकर ट्रंप प्रशासन को भड़काया है।

अफ्रीका के छोटे से देश में मची भारी तबाही, 54 के उड़े चिथड़े तो सैकड़ों हुए घायल, घास खाकर जिंदा रहने को मजबूर लोग

व्हाइट हाउस ने क्या कहा?

ट्रूडो की टिप्पणियों के जवाब में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ट्रूडो को मीडिया में इस तरह के बयान देने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप से बात करनी चाहिए। यह उनके लिए सही होगा।’

इजरायल-हमास सीजफायर के बीच Netanyahu ने लिया चौंकाने वाला फैसला, अपने बेहद करीबी शख्स को बनाया IDF चीफ, अब खून के आंसू रोएगा हमास