इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने अद्भुत खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मिली जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 153 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया था जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने यह टारगेट सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। वहीं इस मैच में हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन काफी निराश नजर आए। केन ने मैच के बाद बताया कि टीम से कहां चूक हुई।
हार के बाद हताश नजर आए विलियमसन
पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली करारी हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन काफी निराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा कि ’हम शुरूआत से ही प्रेशर में आ गए थे। पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी की। हमने डैरी मिचेल की शानदार पारी के बदौलत मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश की। मैच के बीच में हमने महसूस किया कि यह एक लड़ने लायक लक्ष्य हैं। विकेट थोड़ा टफ था। पाकिस्तान को लक्ष्य के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करा सका इसे लेकर निराश हूं, हम मात खा गए।’
केन ने की बाबर और रिजवान की तारीफ
विलियमसन ने कहा कि ‘बाबर औऱ रिजवान ने हम पर दवाब बनाया। ईमानदारी से कहूं तो हमें अपने एरिया में औऱ अनुशासित होना पड़ेगा। दिन के अंत पाकिस्तान यह जीत डिसर्व करती थी।हमने राउंड रॉबिन में बहुत अच्छा खेला पर आज हम अपने सर्वश्रेष्ठ पर नहीं थे।
मिशेल का अर्धशतक काम नहीं आया पाक ने कीवी टीम को रौंदा
आपको बता दें, न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। इस दौरान डेरिल मिशेल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 53 रन बनाए। मिशेल की इस पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सकें और यह मैच पाकिस्तान ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।