India News(इंडिया न्यूज), Kango: मध्य अफ्रीका में स्थित देश कांगो की राजधानी किंशासा के पास एक दुखद हादसा हुआ है। यहां एक नदी में 270 से ज्यादा लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई है। इस हादसे में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। पूरे शहर में दहशत फैल गई है, इसी के साथ पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Fiji Airways Flight: फिजी एयरवेज की फ्लाइट में 41 वर्षीय अमेरिकी व्यक्ति की मौत, जानें पूरा मामला -IndiaNews

नाव पलटने से 80 की मौत

देश के राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी ने हादसे की जानकारी दी है। एक बयान में राष्ट्रपति के हवाले से कहा गया है कि माई-न्डोम्बे प्रांत में क्वा नदी में नाव पलट गई, जिसमें लोगों की दुखद मौत हो गई है। नाव पर 200 से ज्यादा लोग सवार थे। राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी ने ट्विटर पर लिखा कि कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के माई-न्डोम्बे प्रांत के मूसी शहर से 70 किलोमीटर दूर क्वा नदी पर हुई नाव दुर्घटना में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रपति ने हादसे पर दुख जताया है और पीड़ित घरवालों को सांत्वना दी है।

The Boys के शो मेकर्स ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कुछ इस अंदाज में ली चुटकी -IndiaNews

राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी आपदा दोबारा न हो। माई-न्डोम्बे प्रांत की गवर्नर रीता बोला दुला ने रॉयटर्स को बताया कि रात में नौका चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई जिसमे ंकई मासूम अपनी जान गवा बैठे।