इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद:

Karachi Blast पाकिस्तान के कराची शहर की एक बिल्डिंग में आज दोपहर में जोरदार धमाका हो गया। पाराचा चौक के पास हुए इस विस्फोट में अब तक 14 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और 12 अन्य घायल बताए गए हैं। घायलों में चार की हालात नाजुक है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

निजी बैंक के नीचे नाली में हुआ ब्लास्ट, इमारत व पेट्रोल पंप भी क्षतिग्रस्त : Zafar Ali Shah (Karachi Blast)

पुलिस अधिकारी जफर अली शाह ने बताया विस्फोट प्राइवेट बैंक के नीचे एक नाली में हुआ। नाले की सफाई करने के मकसद से परिसर खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था। शाह ने कहा कि विस्फोट में बैंक की इमारत और पास का एक पेट्रोल पंप क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसा संदेह है कि इमारत के नीचे नाले में गैसों के जमा होने से विस्फोट हुआ।

जांच में जुटी पुलिस (Karachi Blast)

पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि बम निष्क्रिय दस्ता भी मौके पर बुलाया गया था और इससे पहले अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी। घटना की जांच की जा रही है। विस्फोट के फुटेज में क्षतिग्रस्त इमारत और जमीन पर मलबा दिखाई दे रहा है। मलबा हटाने की कोशिश में स्थानीय लोग भी सहयोग कर रहे हैं।  (Karachi Blast)

Read More : Blast in Pakistan बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी पत्रकार को बम से उड़ाया

Connect With Us : Twitter Facebook