Kartarpur Corridor

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Kartarpur Corridor श्री गुरु नानक देवी जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नानक नाम लेवा संगत जिसकी संख्या करोड़ों में है में विशेष उत्साह है। श्री गुरु नानक देव जी की कर्मभूमि के नाम से विश्व विख्यात गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जोकि पाकिस्तान में स्थित है के दर्शन के लिए संगत विशेष रूप से Pakistan जाती है। भारत की तरफ से यह संगत डेरा बाबा नानक स्थित Kartarpur Corridor के रास्ते जाती है।

जोकि वर्तमान में बंद हैं। इसको लेकर Pakistan ने भारत से अपनी तरफ से Kartarpur Corridor फिर से खोलने और श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर आयोजित समारोहों के लिए सिख तीर्थयात्रियों को पवित्र स्थल जाने की अनुमति देने का मंगलवार को आग्रह किया।

Kartarpur Corridor पिछले करीब डेढ साल से बंद है

ज्ञात रहे कि दोनों देशों के प्रयासों के बाद कई दशक से बंद पड़ा यह Corridor 9 November 2019 को खोला गया था। इसके बाद Covid-19 के कारण तीर्थयात्रियों की आवाजाही March 2020 से निलंबित कर दी गई। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहाकि भारत ने अभी तक अपनी तरफ से गलियारा नहीं खोला है और तीर्थयात्रियों को करतारपुर साहिब की यात्रा की अनुमति नहीं दी है।

पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि श्री गुरु नानक देव की जयंती पर 17 से 26 नवंबर तक आयोजित समारोहों के लिए हम भारत और दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं की मेजबानी के लिए उत्सुक हैं।

Also Read : कार्तिक पूर्णिमा पर 19 नवंबर को साल का सबसे लंबा व अंतिम लाल चंद्रग्रहण

Connect With Us : Twitter Facebook