होम / Kashmir Dispute: ब्रिटिश संसद में खुला पाकिस्तान का पोल, PoK के एक व्यक्ति ने किया बड़ा खुलाासा

Kashmir Dispute: ब्रिटिश संसद में खुला पाकिस्तान का पोल, PoK के एक व्यक्ति ने किया बड़ा खुलाासा

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : October 28, 2023, 7:37 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Kashmir Dispute:  पाकिस्‍तान दुनिया के हर बड़े मंच पर जाकर जम्‍मू-कश्‍मीर पर अपना दावा होने की बात कहता है। पड़ोसी देश के इसी दावे की पोल को पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में रहने वाला एक व्‍यक्ति ने ही खोल दी है। पीओके से तालुक रखने वाले पॉलिटिकल एक्टिविस्‍ट सज्जाद राजा ने ब्रिटेन की संसद में कहा कि, “पाकिस्‍तान कश्‍मीर के मुद्दे पर कोई आधिकारिक पक्ष नहीं है। पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के लोगों को जानवरों जैसा सुलूक किया जाता है। लोगों को यह अधिकार है कि, जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों को दी जा रही सुविधाएं उन्‍हें भी दी जाएं।

सज्जाद राजा और वक्ता ब्रिटिश संसद ने कही ये बात

बता दें कि, ब्रिटिश संसद में कुछ सांसद सहित अन्‍य स्पीकरों ने आर्टिकल-370 के हटाए जाने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में हो रहे लाभ व विकास को लेकर कहा कि, “सज्जाद राजा और वक्ता ब्रिटिश संसद में 26 अक्टूबर, 1947 को तत्कालीन रियासत के भारत में विलय की, 76वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर, जम्मू और कश्मीर के दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के विवाद में एक वैध पक्ष नहीं

सज्जाद राजा ने ब्रिटिश संसद में कही गई बात पर एक्स पर ट्वीट करते हुए एक पोस्ट किया जिसमे कहा है कि, “मैंने बहुत स्पष्ट रूप से और साथ ही बिना किसी के अस्पष्टता के सांसदों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को यह साफ कर दिया कि, पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के विवाद में एक वैध पक्ष नहीं है।” .

पीड़ित बिना किसी अधिकार के रहने को है मजबूर- राजा 

इसके साथ ही राजा ने आगे कहा, “विवाद में केवल दो पक्ष हैं, जम्मू-कश्मीर के लोग और भारत। मैंने सांसदों से यह भी कहा कि हम, पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के लोग है, 1947 में ब्रिटिश सरकार द्वारा की गई गलतियों की वजह से अभी भी पीड़ित हैं और बिना किसी अधिकार के रहने को मजबूर हैं।” जारी किए गए एक वीडियो में, सज्जाद राजा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “पाकिस्तान को भारत सरकार द्वारा यह वैधता दी गई है। अगर मैं हाथ में बंदूकें लेकर इस कमरे में प्रवेश करूं और इस जगह को घेर लूं, तो क्या आप मुझे एक वैध पक्ष मानेंगे, जब इस बात पर अब विचार किया जा रहा है कि, मुझे इस संसद कक्ष से बाहर निकाल देना चाहिए?”

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.