India News (इंडिया न्यूज़), Kazakhstan: कजाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री पर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल यहां के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट तोकायेव ने निष्पक्ष और न्यायपूर्ण समाज बनाने का वादा किया था। ऐसे में यह मामला तोकायेव के लिए लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है। 31 साल की सल्तनत नुकेनोवा अपने पति कुआंदिक बिशिमबायेव के रिश्तेदार के रेस्टोरेंट में मृत पाई गईं। यह घटना पिछले साल नवंबर की है। दंपत्ति ने लगभग पूरा दिन और एक रात इसी रेस्टोरेंट में बिताई थी।
बताया गया कि वह कई घंटों तक बेहोश रहीं और बाद में उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में इस मामले पर सुनवाई हुई थी। इस दौरान कोर्ट को पूर्व अर्थव्यवस्था मंत्री 44 वर्षीय कुआंदिक बिशिमबायेव की 8 घंटे लंबी फुटेज दिखाई गई, जिसमें वह अपनी पत्नी नुकेनोवा को पीटते नजर आए। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि बिशिमबायेव ने उन्हें कई बार लात-घूंसे मारे। वह उन्हें बालों से पकड़कर घसीटते हुए अलग कमरे में ले गए जहां कोई कैमरा नहीं लगा था। सुनवाई के दौरान बताया गया कि पीड़िता ने शौचालय में छिपकर भागने की कोशिश की। यह देख बिशिमबायेव ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। इसके बाद उसने फिर से उसकी पिटाई की। पूर्व मंत्री ने पत्नी को शौचालय से बाहर निकालने के बाद उसका गला घोंट दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।
साल्तानाट नुकेनोवा खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी। बताया जा रहा है कि पत्नी की पिटाई करने के बाद बिशिमबायेव ने डॉक्टर को बुलाया, जिसने आश्वासन दिया कि वह ठीक हो जाएगी। करीब 12 घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची, लेकिन मेडिकल स्टाफ ने उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया। मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी मौत ब्रेन ट्रॉमा से हुई है। उसकी नाक की एक हड्डी टूट गई थी और उसके चेहरे, सिर, हाथ और हाथों पर चोटों के कई निशान थे। इस मामले में बिशिमबायेव पर क्रूर हिंसा के साथ यातना और हत्या का आरोप लगाया गया है। उसे 20 साल तक की जेल हो सकती है। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी नाराज हैं और लोग आरोपी नेता को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।
India News(इंडिया न्यूज) Harsha Richhariya: प्रयागराज महाकुंभ में मॉडल और एंकर हर्षा रिछारिया के भगवा…
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉ. बिटिया के साथ दुष्कर्म और हत्या के…
Harsha Richhariya से जुड़े विवाद के बीच उनके मां-बाप का स्टेटमेंट ताबड़तोड़ वायरल हो रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Maihar News: MP के मैहर जिले से 1 ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया…
Yogesh Mahajan Passes Away: टीवी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता योगेश महाजन का…
RG Kar Rape Case: आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को…