India News(इंडिया न्यूज),Kevin McCarthy: अमेरिका में इन दिनों जोरदार गर्माहट देखने को मिल रही है। जिसका कारण है शटडाउन का बढ़ते आसार। जिसके बाद अमेरिका से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रिपब्लिकन सांसद केविन मैक्कार्थी को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिकी संसद कांग्रेस के निचले सदन ने मंगलवार को मैक्कार्थी को स्पीकर पद से हटाने के पक्ष में मतदान किया। बता दें कि, अमेरिका के इतिहास में पहली बार इस तरह का मतदान हुआ है और मैक्कार्थी वोटिंग के जरिये पद से हटाए जाने वाले पहले स्पीकर बन गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिका में शटडाउन के बढ़ते आसार को रोकने के लिए लाए गए फंडिंग बिल को प्रतिनिधि सभा से पारित कराने में मैककार्थी ने अहम भूमिका निभाई थी। जिसके बाद से रिपब्लिकन सांसद उनसे नाराज थे। जिसके कारण कारण उन्होंने मैककार्थी को स्पीकर के पद से हाटने का प्रस्ताव पेश किया। बता दें, प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत हासिल है।
अमेरिकी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, मैककार्थी को हटाने के लिए लाए गए प्रस्ताव को सदन में 216-210 मतों के अंतर से पास किया गया। मैककार्थी को पद से हटाने के लिए सात रिपब्लिकन सांसदों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। इनमें एंडी बिग्स, केन बक, टिम बर्चेट, एली क्रेन, मैट गेट्ज़, बॉब गुड, नैन्सी मेस और मैट रोजेंडेल शामिल हैं। इसके अलावा सदन के सभी डेमोक्रेट्स सांसदों ने मैक्कार्थी को हटाने के लिए वोट किया। हालांकि, मैक्कार्थी ने डेमोक्रेट्स सांसदों से उनके पक्ष में मतदान की अपील की थी। उन्होंने कहा कि अगर डेमोक्रेट्स उनके पक्ष में वोट करेंगे तो वह उन्हें कुछ होगा।
ये भी पढ़े
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…