India News,(इंडिया न्यूज)Khalistan: खालिस्तानी आंतकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या ने एक राजनयिक विवाद को बढ़ावा दिया है।सूत्रों की माने तो निज्जर नकली पासपोर्ट के जरिए उत्तरी अमेरिका पहुंचा था। लेकिन कनाडा ने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।
नकली पासपोर्ट के बाद विवाह समझौता
नकली पासपोर्ट के जरिए निज्जर ने कनाडा में शरण के लिए आवेदन किया था। उन्होंने एक महिला के साथ विवाह समझौता किया था। जिसने उसके आप्रवासन को प्रायोजित किया था। वह महिला भी 1997 में अलग व्यक्ति के जरिए कनाडा पहुंची थी, जिस कारण उनका यह आवेदन भी खारिज होगया है ।
कनाडाई नागरिकता मिली थी
निज्जर ने कनाडाई नागरिकता प्राप्त कर ली थी। लेकिन इसकी परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं। उसके खिलाफ भारत में हत्या और अन्य आतंकवादी गतिविधियों के एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे, लेकिन कनाडा ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके साथ ही बता दें कि, निज्जर की हत्या में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की संभावित संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद, भारत और कनाडा के बीच एक राजनयिक विवाद शुरू हो गया है। भारत ने आरोपों को बेतुका और प्रेरित कहकर खारिज किया है। लेकिन यह मामला दो देशों के बीच तनाव का कारण बन चुका है।
भारत की चेतावनी
भारत ने गुरुवार को कनाडा में अपने उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों के सामने आने वाले सुरक्षा खतरों के मद्देनजर चेतावनी जारी की है। राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है।
ये भी पढ़े- इस देश में बुर्का पहनने पर 92 हजार का जुर्माना, संसद में पास हुआ सख्त कानून