विदेश

खालिस्तान आतंकी अर्श डल्ला पर कनाडा सरकार क्यों मेहरबान? मगर भारत ने भी चली ऐसा दांव, सुनते ही ट्रूडो को लगेगा शॉक

India News (इंडिया न्यूज), Khalistani Arsh Dalla: खालिस्तानी आतंकी अर्श दल्ला भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल है। वह खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का करीबी गैंगस्टर रहा है। साथ ही कनाडा में सालों से रह रहा है और ट्रूडो सरकार की नाक के नीचे गैंग और भारत विरोधी अभियान चला रहा है। अर्श दल्ला को भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया हुआ है और भारत में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। वहीं जब अर्श दल्ला गिरफ्तार हो गया है तो ट्रूडो सरकार उसे बचाने में जुट गई है। खालिस्तानी वोट बैंक के चलते ट्रूडो सरकार आतंकी को भारत को नहीं सौंपना चाहती है। हालांकि भारत भी चुप बैठने वाला नहीं है।

अर्श सिंह गिल उर्फ ​​अर्श दल्ला के प्रत्यर्पण के लिए भारत ने अपनी चाल चल दी है। दरअसल खालिस्तान टाइगर फोर्स के चीफ अर्श सिंह गिल उर्फ ​​अर्श दल्ला को कनाडा में गिरफ्तार किया गया है।

दल्ला की गिरफ्तारी पर भारत ने क्या कहा?

भारतीय विदेश मंत्रालय ने आतंकी अर्श दल्ला की गिरफ्तारी पर कहा कि हमने 10 नवंबर से खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख आतंकवादी अर्श सिंह गिल उर्फ ​​अर्श दल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी पर मीडिया रिपोर्ट देखी। कनाडाई मीडिया ने गिरफ्तारी की खबर दी है। गिरफ्तारी के मद्देनजर हमारी एजेंसियां ​​प्रत्यर्पण अनुरोध पर कार्रवाई करेंगी। अर्श दल्ला के भारत में आपराधिक रिकॉर्ड और कनाडा में इसी तरह की अवैध गतिविधियों में उसकी संलिप्तता को देखते हुए उम्मीद है कि उसे भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित या निर्वासित किया जाएगा।

मासूम बच्ची का पाकिस्तानी जल्लाद बाप, पहले टेप से बांधा और फिर बैट से पीट तोड़ी 25 हड्डियां; शख्स ने सुनाई बेटी की हत्या की खौफनाक कहानी

दरअसल, अर्श दल्ला हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और आतंकवाद के वित्तपोषण सहित आतंकवादी कृत्यों के 50 से अधिक मामलों में घोषित अपराधी है। मई 2022 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। 2023 में उसे भारत में आतंकवादी घोषित किया गया।

क्यों बचा रही है ट्रूडो सरकार?

बता दें कि, जुलाई 2023 में भारत सरकार ने कनाडा सरकार से उसकी अस्थायी गिरफ्तारी के लिए अनुरोध किया। लेकिन ट्रूडो की सरकार ने इसे खारिज कर दिया। भारत सरकार ने कई सबूत दिए हैं। भारत 2023 में फिर से कनाडा से अर्श दल्ला के प्रत्यर्पण का अनुरोध करेगा। दरअसल, कनाडा सरकार अर्श दल्ला को भारत को सौंपकर अपने वोट बैंक को ख़राब नहीं होने देना चाहती। अगर कनाडा सरकार अर्श दल्ला को भारत को सौंपती है तो खालिस्तानी वोट बैंक ट्रूडो सरकार से नाराज हो जाएगा। आगामी चुनावों को देखते हुए ट्रूडो ऐसा नहीं करेंगे। यही वजह है कि उनके मीडिया कवरेज पर रोक लगा दी गई है। साथ ही कनाडा भारत के प्रत्यर्पण अनुरोधों को खारिज करता रहा है।

बराक ओबामा के बाथरूम में सीक्रेट एजेंट ने गर्लफ्रेंड संग मिलकर किया गंदा काम, लीक हुआ राज तो उड़े मिशेल के होश, किताब में सामने आई कई बातें

Raunak Pandey

रौनक पांडे बिहार की माटी से निकलकर दिल्ली में पत्रकारिता को सीख और समझ रहे हैं. पिछले 1.5 साल से डिजिटल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर सक्रिय हैं। अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय राजनीति पर लिखना पसंद है.

Recent Posts

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का बड़ा कदम, पेट्रोल पंप मालिकों को लिखा पत्र, गाड़ियों को दिया ईंधन तो होगी कार्रवाई

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट ने राष्ट्रीय राजधानी में बार-बार हो…

3 hours ago

आप भी यहां घूमने जा रहें हैं तो हो जाएं सावधान… भाई के साथ घूमने गए युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम

India News (इंडिया न्यूज),Himachal News:  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आने वाले मणिकरन घाट…

3 hours ago