India News(इंडिया न्यूज), Khalistani Extremist: अल्बर्टा के एडमॉन्टन में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर बढ़ते तनाव के बीच भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य को ‘सिख फॉर जस्टिस’ के खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य को ‘मोदी के भारत भाग जाने’ की धमकी दी है। यह धमकी तब दी गई जब चंद्र आर्य ने मंदिर में खालिस्तान समर्थकों द्वारा की गई तोड़फोड़ की निंदा की।

भारतीय मूल के कनाडाई सांसद को मिली धमकी

बता दें कि सोमवार सुबह अल्बर्टा के एडमॉन्टन में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई और भारत के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। खालिस्तानी आतंकियों ने मंदिर की दीवारों पर मोदी विरोधी और भारत विरोधी नारे लिखे। एडमॉन्टन कनाडा की राजधानी से करीब 3400 किलोमीटर पश्चिम-उत्तरपश्चिम में है। हालांकि, मंदिर चलाने वाली संस्था BAPS बोचासनवासी अक्षरपुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Weather Today: देश के कई हिस्सो में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, जानें देशभर में बारिश के हाल

हिंदू-कनाडाई दोस्त मोदी के भारत लौट जाएं

कनाडा के सांसद और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के सदस्य चंद्र आर्य ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पन्नू से मिली धमकी के बारे में जानकारी दी है।’सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरे वीडियो में मांग की है कि चंद्र आर्य और उनके हिंदू-कनाडाई दोस्त मोदी के भारत लौट जाएं। वीडियो शेयर करते हुए चंद्र आर्य ने कहा कि खालिस्तानी कनाडा को ‘प्रदूषित’ कर रहे हैं और अलगाववादी समूह हमारे कनाडाई चार्टर ऑफ राइट्स द्वारा गारंटीकृत स्वतंत्रता का ‘दुरुपयोग’ कर रहे हैं।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के सदस्य आर्य ने लिखा कि, हम हिंदू दुनिया के सभी हिस्सों से अपने अद्भुत देश कनाडा आए हैं। हम दक्षिण एशिया के हर देश अफ्रीका और कैरिबियन के कई देशों और दुनिया के कई अन्य हिस्सों से यहां आए हैं और कनाडा हमारी धरती है।”

Vaishno Devi Mandir: वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों के लिए सरकार सख्त! दुकानों पर काम करने वालों के लिए आया ये बड़ा निर्देश