विदेश

Khalistani Pannu News: पन्नू पर अमेरिका की रिपोर्ट पर आया भारत का बयान, जानें क्या कहा

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Khalistani Pannu News: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर अमेरिका के दावे पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया आई है। भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार  को इस विषय पर बयान देते हुए कहा कि वह सुरक्षा मामलों पर अमेरिका से मिलने वाली सूचनाओं को गंभीरता से लेता है. क्योंकि वे हमारी अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं पर भी असर डालते हैं।

बता दें कि अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को  दावा किया कि उनके द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका में एक सिख अलगाववादी को मारने की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। जिसे लेकर भारत को भी चेतावनी जारी की गई थी।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत और अमेरिका सुरक्षा सहयोग पर हालिया चर्चा के दौरान अमेरिकी ने संगठित अपराधियों, बंदूक चलाने वालों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के बीच सांठगांठ से संबंधित कुछ इनपुट साझा किए।

उन्होंने कहा कि इनपुट दोनों देशों के लिए चिंता का कारण थे और उन्होंने जरूर अनुवर्ती कार्रवाई करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, “अपनी ओर से, भारत ऐसे इनपुट को गंभीरता से लेता है क्योंकि यह हमारे अपने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों पर भी असर डालता है। अमेरिकी इनपुट के संदर्भ में मुद्दों की जांच पहले से ही संबंधित विभागों द्वारा की जा रही है।”

फाइनेंशियल टाइम्स ने रिपोर्ट में दी जानकारी

बता देें कि फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) द्वारा बताया गया कि “अमेरिकी अधिकारियों ने अमेरिका में एक सिख अलगाववादी को मारने की साजिश को नाकाम कर दिया है।” हालांकि इस मामले में अभी भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इस साजिश को लेकर अधिकारियों द्वारा यह नहीं बताया गया कि यह साजिश विफल नई दिल्ली के विरोध के कारण हुई या एफबीआई के हस्तक्षेप की वजह से नाकाम हुई।

पन्नू ने क्या कहा?

मिल रही जानकारी के मुताबिक भारत को चेतावनी के अलावा न्यूयॉर्क अदालत में एक संदिग्ध के खिलाफ सीलबंद अभियोग भी दायर किया गया है। वहीं पन्नू ने इस मामले में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने यह भी नही बताया कि क्या अमेरिकी अधिकारियों द्वारा उन्हें साजिश के बारे में चेतावनी दी गई थी या नहीं। Khalistani Pannu ने अपने बयान में कहा कि अमेरिकी सरकार को अमेरिकी धरती पर भारतीय गुर्गों से उनकी जान के खतरे के बारे जवाब देना होगा।

यह भी पढ़ें:-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

BPSC Protest: “सरकार खुद ही कर रही है नुकसान”, प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान में छात्रों से की मुलाकात

India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: पटना के गांधी मैदान में शुक्रवार को BPSC अभ्यर्थियों…

4 minutes ago

बेल मिलने पर आरोपी मना रहा था जश्न, फिर पहुंचा पुलिस थाने; जानें क्या है पूरा मामला

India News(इंडिया न्यूज़),Bulandshahr News: अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई के आरोपी और 25 हजार रुपये के इनामी…

8 minutes ago

Delhi Police: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता! रंगपुरी से 8 और बांग्लादेशियों के चेहरे से हटा नकाब

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई…

18 minutes ago

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़े कई सारे रिकॉर्ड, पूर्व भारतीय कप्तान को भी छोड़ा पीछे

बुमराह ने दो गेंदों पर 1 रन बनाकर ट्रेविस हेड को आउट करके टेस्ट क्रिकेट…

27 minutes ago

Bihar Crime: “छेड़खानी का विरोध करने पर की पिटाई”, नवादा में बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरी खबर

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: नवादा में चार माह पहले जेल से छूटे एक…

29 minutes ago