India News (इंडिया न्यूज), Khalistani Rally in Canada: खालिस्तान समर्थकों की वजह से कनाडा ने भारत के साथ अपने रिश्ते को खराब कर लिया है। इस बीच कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की बढ़ती हिंसा और विवादित बयानबाजी कनाडा की सुरक्षा और विदेश नीति को लेकर नई चिंताएं पैदा कर रही है। हाल ही में एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें खालिस्तान समर्थकों की रैली के दौरान गोरे लोगों को कनाडा छोड़कर यूरोप या इजरायल वापस जाने को कहा गया है। बता दें कि, यह वीडियो कनाडा के सरे शहर का बताया जा रहा है जिसे कनाडा के पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। वहीं इस वायरल वीडियो में सैकड़ों खालिस्तानी समर्थक झंडे लिए नजर आ रहे हैं। रैली में शामिल एक शख्स का कहना है कि कनाडा असल में उनका है और गोरे लोगों को यूरोप या इजरायल वापस चले जाना चाहिए।
बता दें कि, यह बयान कनाडा में नए विवाद का कारण बन गया है, क्योंकि यह बयान कनाडा के स्वदेशी और अप्रवासी समुदायों के बीच सांस्कृतिक तनाव को बढ़ावा दे सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए डेनियल बोर्डमैन ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी सरकार से ऐसी गतिविधियों पर कड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि इस तरह की रैलियों की इजाजत कैसे दी जा रही है और इससे कनाडा की विदेश नीति को कैसे खतरा हो सकता है। बोर्डमैन का मानना है कि यह समस्या कनाडा की अंतरराष्ट्रीय छवि और सुरक्षा दोनों को प्रभावित कर सकती है। बोर्डमैन इससे पहले खालिस्तान मुद्दे पर ट्रूडो की आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने ट्रूडो पर चरमपंथी गतिविधियों को नियंत्रित करने में विफल रहने का आरोप लगाया, जो कनाडा के शांतिपूर्ण समुदायों के लिए खतरा बन रही हैं।
डेनियल बोर्डमैन ने ट्रूडो पर कानून का पालन करने वाले कनाडाई नागरिकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया, जबकि चरमपंथ फैलाने वाले सजा से बच रहे हैं। दरअसल, डैनियल बोर्डमैन ने इस मुद्दे पर जस्टिन ट्रूडो की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि भारत के साथ संबंधों में गिरावट ट्रूडो सरकार की नीतिगत विफलताओं की ओर इशारा करती है। खालिस्तानी समर्थकों के प्रति ट्रूडो की नरमी न केवल कनाडा में सुरक्षा संकट पैदा कर रही है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…
Khalistani Terrorist Arsh Dalla: कनाडा सरकार की तरफ से कोर्ट में ये अपील की गई…